दीपावली पर एक छोटी सी अपील:
कृपया पटाखे जलाऐं खूब पटाखे फोडें क्यों की ये त्यौहार ही पटाखों का है
रही बात पर्यावरण की एक दीवाली की रात बारूद की महक से सारे मच्छरो और कई कीड़ों का सफाया हो जाता है
सालभर एयर कंडिशन्ड रूम में बैठकर ओजोन लेयर की ऐसी तैसी करने वाले कृपया दीपावली पर आतिशबाजी न करने की सलाह न दें....
मिडिया और पर्यावरण के रखवालो को पर्यावरण बचाने की याद सभी हिन्दू त्यौहारो पर ही आती है|
जम के पटाखे चलाईये, दिवाली है,
कोई " नवाज़ शरीफ" का अंतिम संस्कार नही है जो मातम मनाएं, बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए...
दीपावली की अग्रिम बधाई 🪔🪔
🚩 जय श्री राम 🚩-
иαмє :νιѕнαℓ тιωαяι
Mbl : 900SS42949
ѕєχ :мαℓє
σ¢¢υραтισи :ѕтυ∂єит
яє... read more
काश कोई इस तरह वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से कि में रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले।
-
कल रात को खोल कर देखी यादो की किताब..रो पड़े की क्या क्या खोया है हमने ऐ ज़िंदगी।
-
रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा,
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे बजूद को तरसेगी.-
कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान, उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको।
-
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ।
-
तूने फैसले ही फासले बढाने वाले किये थे, वरना कोई नहीं था, तुझसे ज्यादा करीब मेरे…
-
I know that I can never forget you last time or say that for many years I have been trying to forget you more, but now it seems that all these memories are tired of waiting and waiting for you I want to start a new life, so help me to forget you plz...😞😞
-