जिंदगी की बस एक यही कहानी रही,
कुछ पाने की चाहत में, कुछ खोने के डर सेl
अपना सब कुछ गवा बैठे,
और यह नादानी में उम्र भर की नींद ले गई||-
Aik zara sa gham-e-doraan ka bhi haq hai jis par,
mainay wo sans bhi teray liye rakh chori hay❤️🌼-
sometimes you can't define somethings,it all about to feel✨
-
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!-
यह बात मैं कयामत के दिन करूंगा,
अगर तेरी यह मोहब्बत मेरे हिस्से में ना आई।
पर इन्हीं अल्फाज में तेरा जिक्र जरूर करूंगा,
अगर तेरी एक शाम मे हिस्से में ना आई।
हां तुझे याद और तेरा इंतजार ता उम्र करूंगा।
अगर तुझसे एक मुलाकात उस दिन भी ना आई।
-
उसके मोहब्बत के इस तराजू मे, मेरे इस मिट्टी के दिल का क्या मोल???
यह बात भूल गया था।
कि इन ऊंचे महलों में रहने वालो के दिल सिर्फ सोने और चांदी से धड़कते हैं ।।
-
तुम से शुरु तो नहीं हुई जिंदगी।
हां पर यकीन है,खत्म तुम पर ही होगी।।-
अब उसका हाल ना पूछो मुझसे,
अब वो शख्स मेरा ना रहा।
यूं तो बिताए हैं साथ हमने कुछ पल जिंदगी के,
पर अब वो साथ पहले जैसा ना रहा।
यू तो बात आज भी होती है,
पर अब बातों को अंदाज वो ना रहा।
यू तो आज भी मैंने,उसे अपना हमसफर माना है,
पर अब वो हमसफ़र मेरा ना रहा।।
-
Aj ek bura sapna deka,
Pal bhar ke liye tujhe kisi or ka hote deka .
Pareshaniya to bahut he jindagi mein,
Phele bar apni mobbhat me tujhe khonee ka darr deka,
Yuh to chahat ke indradhanush bahut hai aasman mein
Lekin pehli Baar Tera sath Na pa ke, jindagi ko berang hote Dekha.
Yuh Suraj dhalta hai roj,
Pr pheli bar Teri yad mein khud ko itna tadapte hue dekha
-