हमारे रिश्ते में...
तुम मिनटों वाली सुई बनना
मैं घंटों वाला कांटा
कभी तुम आगे रेह कर मुझे संभाल लेना
तो कभी मैं पीछे चल कर तुम्हे थांम लूंगा
अच्छे बुरे हर वक़्त में तुम्हारा साथ निभाऊँगा
हर सुबह हर शाम तुम्हें रोज़ मिलजाऊँगा-
घर से निकले तो हो, सोचा भी किधर जाओगे
हर तरफ तेज़ हवायें हैं, बिखर जाओगे
इतना आसां नहीं लफ्ज़ों पे भरोसा करना
घर की दहलीज़ पुकारेगी जिधर जाओगे
शाम होते है सिमट जायेंगे सारे रस्ते
बेहते दरिया से जहां होगे ठहर जाओगे
पेहले हर चीज़ नज़र आयेगी बेमानी सी
फिर अपनी है नज़रों से उतर जाओगे
- Nida Fazli-
I go deep.
To love me,
or hurt me,
you're going to
have to reach me.-
कुछ हँस के बोल दिया करो, कुछ हँस के टाल दिया करो,
यूँ तो बहुत परेशानियां है तुमको भी मुझको भी,
"मगर कुछ फैंसले वक्त में डाल दिया करो,
न जाने कल कोई हंसाने वाला मिले न मिले..
इसलिये आज ही हसरत निकाल लिया करो
समझौता करना सीखिए..
क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते को हमेशा के लिए
तोड़ देने से बहुत बेहतर है ।।।
किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही हक से रूठना भी आना चाहिए
अपनों की आँख का पानी धीरे से पोंछना आना चाहिए
रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा मान अपमान
बस अपनों के दिल में रहना आना चाहिए...!-
रेत पर घर यूँही बनाना क्या,
ख्वाब अब देखना दिखाना क्या
जब इरादे हैं पानियों जैसे,
इन पे दीवार फिर उठाना क्या
आंख जब मुन्तज़िर नहीं कोई,
राह में दीप अब जलाना क्या
एक मर्ज़ हो तो हम तबीब करें,
सांस है रोग तो सर खपाना क्या
दम है तोड़ा हर एक तमन्ना ने,
तेरा आना भी है अब आना क्या
जो मोहब्बत से है गुज़र आया,
उसको सेहरा से फिर डराना क्या
- Atbaf Abrak-
जो निकलता ही नहीं दिल से कभी
ऐसे मेहमां से डर लगता है
तुम अपने हो सो मैं डरता हूँ
वरना किस को अनजान से डर लगता है
- Atbaf Abrak-
You: "I'm happy"
Me: "Good...go enjoy the music"
You: "I'm sad"
Me: "Come here..I'll help you understand the lyrics"
...and She knew he will always fix her
and not throw her away!!-
You: "Where are you?"
Me: "'I'm home "
You: "Where...I can't see you"
Me: "Close your eyes and open your heart. Now do you see me there?"
You: "Yes..."
Me: "...then I'm home"-
You: "...so what does love mean to you?"
Me: " ...well love is the greatest gift you can give someone the space to be themselves without the threat of leaving them ever"
She held his hands...placed her head on his chest and continued watching the stars... wishing the night to never end-
I will always be that person for you,
...who was never there for me.
- Tejaswini Divya Naik-