इंसान बदलते नही
बदलती इंसान की फितरत है
समय बदलता नहीं
बदलती इंसान की किस्मत है
यही तो ज़िन्दगी की गफ़लत है
अच्छा करेगा तो यही तेरे लिए ज़न्नत है
और करेगा बुरा तो ..इसे ज़िन्दगी में ...
ज़िन्दगी त्तेरी नरक जैसी आरक्षित है
ऐ इंसान करले तू कर्म अच्छा
तुझे यही ज़न्नत मिलेगी
करेगा अगर बुरा इस दौर में तो नरक में भी जगह नही मिलेंगी
-विशाल शर्मा "रावण"
- ✍️© विशाल शर्मा "रावण"
17 JUN 2019 AT 19:19