पक्षपात तो सब करते है पर मित्रता का पक्षपात सबसे ज़्यादा हृदय को छलनी कर देता है
-
Amateur writer
Amateur Photographer
Follow me on Instagram...
किस मोहब्बत का जिक्र करते हो जनाब
वही मोहब्बत जहा खेलने वाला दिल से खेल जाता है
और करने वाला बदल जाता है-
हालात और दिन ही कुछ ऐसे थे
ना तुम्हे कुछ समझा पाए और ना तुम समझ पाए
हम उम्मीद लगाए सोचते रहे की शायद वक्त सब सही कर दे
फिर क्या था
ना वक्त सही हुआ और ना तुम वापस आए l-
अक्सर वो कहते है "तुम बदल गए हो",
अब उन्हें कैसे बताए टूटे हुए दिल का दर्द ही कुछ ऐसा है l-
खड़ा हूं आज भी वही
ना जाने कैसी यह आस है
ये कैसी है बेचैनी
या दिल बेकरार है
कह दो ना बस एक बार मेरे हो बस मेरे #copied-
Moment passes everyday
Years have already been wasted
Day passes everyday
Hours of frustration
If life gives me second chance
I will try
If moment gives me reason to live
I will try
The pain of not trying
Still wakes me up
The failure of not being one
Still shakes me up
Everyday i think my journey will begin
But it is nothing just reminder of an end
People becoming something
I still the same
People are getting something
I own the same
fear of failure is growing inside
inferiority complex is making me shy
-
चला बना एक पथ प्रदर्शक मैं, राह दिखाता गया
लोग आगे निकलते गए ,मैं कही भटक गया-
चलो कम से कम कहानी लिखने का तो हक है हमे,
जहा वफ़ा को वफ़ा मिले और डूबते को सहारा भी-
शुक्रगुज़ार हूं तेरे दिए हुए ज़ख्म का,
वरना तेरे ना जाने से यह मुकाम कहा मिल पाता
-