Skip after skip,
Hundreds of songs to go for,
Yet you find yourself unable to press 'next',
once that slow paced 'hosh walo ko khabar kya' starts playing......
-
वो शाम सा ढलती नहीं,
सुबह सा आगाज़ लेती है....
मझे सुबह उठाने को,
वो पंखा बंद कर जाती है,
वो पांच को नौ बताती है,
"नालायक अब तो उठ जा",
मुझे ऐसे आवाज़ लगती है....
वो मुझे ओरो से अच्छा जानती है,
सबको धोखा मेरी हसी दे जाती है,
"क्या हुआ बता मुझे???"
वो मुझसे ऐसा पूछ जाती है....
कभी कभी खूब गुस्सा होती है,
फिर भी ले खा ले,
बोलकर खाना दे जाती है....
भिन्डी पसंद नहीं मुझे,
इसलिए वो थोड़ी सी ही सही,
दूसरी सब्जी जरूर बनती है,
यार मां तेरे हाथ के खाने की,
बहुत याद आती है....
मुस्कुराती है मुझे आगे बढ़ता देखकर,
और उसकी हसी मेरे दिल को खुश कर जाती है.....
-
She takes his name and know he will be there even in worst of the situations,
Around him she feels safe,
And nothing comforts her more than his hug....
She is all grown up yet loves to be introduced as daughter of her father.-
घड़ी दो बजाकर आगे बढ चुकी है,
वो झरोखे से झांकती चांदनी भी,
अब थोड़ा ढल चुकी है....
माहौल अब आधी रात का नहीं,
कुछ देर बाद होनी वाली सुबह का है....
बातें ख़तम जरूर हो चुकी है,
लेकिन बात,
अभी भी अधूरी है....
कुछ अरसे से यूहीं रात गुजर रही हैं,
नींद की शिकायत हमसे बड़ रही है....
और हम हर लम्हे में,
ख़यालो को जी रहे है....
नादानी ही है शायद,
पर ज़िदंगी की किताब में,
खूब किस्से जुड़ रहे है....
-
Even your closest ones have a different story with an different narration than yours.
You just have to listen.
Society already lacks good listeners,
just try to be one.....
-
She looks so pretty in colour yellow,
That now even my favourite song is Sunflower.....-
My words are kissed by insomnia.
Insomnia caused by the memories.
Memories caused by the moments.
Moments that once we shared,
in the name of love....
-
हर पलटते किस्मत के पन्ने के साथ,
तेरा नाम ढूंढ रहा हूं....
और ये इंतज़ार बड़ता जा रहा है....
ए खुदा बता ही दे,
वो इश्क़ वाला पन्ना ही फाड़ डाला है,
या बस उसका नाम लिखना भूल गए......-
I need you more than ever,
And I die a little,
when you act weak.....
Dear internet connection please stay strong.-
"Stories are about choices that characters make, if they had gone for the right choices, they could have had a pleasing story".
"There will be no story then" she said
"How?" I asked.
"No story can develop unless people make wrong choices" she replied.
-