स्वागत है एक बार फिर से....
सब वही पुराना रूप
सब यादें
सारी बातें
बस तेरे सिवा-
Writer by chance..
Insta.. ojha_vish
अकेले ही बाटं लिया करता हूँ खुद के गम
अकेले... read more
हमें जानने वालों में तेरे अपने भी थे
मेरे अपने भी थे..
फर्क बस इतना था कि
वो शान्त ना रह पाये
और मैनें बोलने नही दिया...
और ये बात मैं और तुम दोनो जानते थे-
एक ऐसे झगडे़ में
जहां मै तुम्हारा साथ दे सकता था..
मैने चुप रहना चुना...
कभी कभी साथ ना देना
साथ देने से कही ज्यादा कारगार है...
मुझे लगता है
तुम्हारा अकेले लड़ना
तुम्हारा आत्मविश्वास
और मेरा
तुम में विश्वास बढ़ायेगा
Cre.. PoonamChatrasal
-
भूलना अगर सरल होता तो संसार भूल चुका होता
आज कृष्ण और राधा का प्रेम
कहने को कहती है यह नई सदी है,
हो जो भी हो
अगर प्रेम है तो फिर प्रेम को भूलना आसान नहीं होता
Cre.. सोना खजूरिया-
जितनी भड़ास निकालनी है
निकाल ले....
हाँ...
हो सकता है कि सारी गलतींया मेरी हो
लेकिन उससे अछूता तू भी तो नही
मेरे दिल की गहराईंयो में भी कभी
गोते लगा लिया करो
क्या पता
जितना तूने सोचा
उतना नीचा मैं ही तो नही
-
मैंने इश्क किया उस अल्हड़ लड़की से
जिसे इश्क की तहजीब नहीं थी
जो किसी के पैरों की आवाज सुनकर फोन काट देती थी
वह लड़की जिसने मां की मार खाई और पापा का तिरस्कार
फिर भी निभाती रही मोहब्बत
करती रही इश्क बेहद, बेहिसाब, बेबाक बिना तहजीब के
फिर अचानक बदल गई और
रूआंसी होकर एक दिन बोली
जी सको तो जी लो या
मर जाओ तो बेहतर होगा
यह दुनिया प्रेम के लायक बिल्कुल नहीं है
जो चली गई बिना हाल बताएं बिना हाल सुने
एक सजी कार में बैठकर
अपना घर बर्बाद करके
एक घर आबाद करने
और हम
रोते रहे बेहद
होते रहे बर्बाद बिना बात
देते रहे किस्मत को गालियां बेबाक
पीते रहे शराब बेहिसाब
©
Cr.. GauravSolanki-
स्त्री पारस की तरह होती है..
वह प्रेम नही करती है
अपितु
जिस रिश्ते को स्पर्श करती है
उसे ताउम्र प्रेम से भर देती है
©-
तो क्या...??
हम कौन से लोगो को
समझाने के पीछे
अपनी उम्र गुजार देंगे...
और वैसे भी
ये कौन से लोग है
जिनके नही समझ पाने से
हमको समझौते करने पड़ेंगे..
©
साभार..अमित आनंद जी-
एक अकेली स्त्री
समूचा संसार बचा सकती है
तुम केवल
प्रेम, सम्मान और स्वतंत्रता देकर
उस स्त्री को बचा लो
©-
Thank you for standing by my side
When
Times get hard
Thank you for making me laugh
When
I didn't even want to smile
Happy Hug Day-