हो चुकी है शुरुवात प्यार से,
जल गए है लोग तेरे निखार से,
मैं तुझे इतना चाहता हूँ,
जितना कि मुझे प्यार है ब्लेक थार🚘 से।-
जब गिरते है हम हारकर तो साहस बही बढाते हैं ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक गुरु कहलाते है
-
तिरंगा लहराएँगे भक्ति गीत गुनगुनाएंगे
वादा करो इस देश को दुनिया का सबसे प्यारा
देश बनाएँगे-
स्वतंत्रता की ये यात्रा अब कभी रुक
न पाये जान भी चली जाए लेकिन
तिरंगा झुकने ना पाये-
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पर हो खुशियों का पहरा
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारी मेरी बहना है
-
आज दिन बहुत खास हैं
बहन के लिए कुछ मेरे पास है
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं-
असली हीरे की चमक नहीं जाती, अच्छी यादों की कसक नहीं जाती, कुछ दोस्त होते है इतने खास कि दूर होने पर भी उनकी महक कभी नहीं जाती।
-
ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती और वो बारिश का पानी-
अगर शौक है कमिया निकालने का तो जरूर पूरा कीजिये मगर, शुरुआत खुद से कीजिये
-
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी काया मिले आपको वो अपनी जिन्दगी में जो कभी किसी ने नहीं पाया
-