Insta/ @Mr.Vishal4141
Twitter it's my way @vishalg4141
You tube/ mr.... read more
*काश मेरे "लफ़्ज़"...उसके "दिल" पर...ऐसा "असर" करें.....*
*वो मेरे "करीब" आ कर कहें...चलो "जी" भर के..."इश्क" करें.....💘*-
जो कतरे भर का भी दे रहे है साथ हमारा,
वक्त ने मौका दिया तो दरिया लौटाऊंगा।-
सारे वादें तो तुमसें ले लिये थे हमनें,
फिर वो कौन सी बात थी जो अधूरी रह गयी।-
दिल से खेलना हमे आता नहीं,
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए,
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें,
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए.-
आहिस्ता चल जिंदगी अभी
कई कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है
कुछ फर्ज निभाना बाकी है
रफ़्तार में तेरे चलने से
कुछ रूठ गए कुछ छूट गए
रूठों को मनाना बाकी है
रोतों को हँसाना बाकी है
कुछ रिश्ते बनकर ,टूट गए
कुछ जुड़ते -जुड़ते छूट गए
उन टूटे -छूटे रिश्तों के
जख्मों को मिटाना बाकी है
कुछ हसरतें अभी अधूरी हैं
कुछ काम भी और जरूरी हैं
जीवन की उलझ पहेली को
पूरा सुलझाना बाकी है-
चैन से रहने का हमको
यूं मशवरा मत दीजिये,
अब मज़ा देने लगी हैं
ज़िंदगी की मुश्किलें…
-
मेरा दिल जलाने वाले, मेरा दिल जला के रोए
मुझे आजमाने वाले, मुझे आजमा के रोए
मेरे सामने से गुजरे, मेरा हाल भी ना पूछा
मैं यकीं करूं तो कैसे, के वो दूर जा के रोए-