Vishal Gawari   (Mr.Vishal4141®)
23 Followers · 16 Following

read more
Joined 7 May 2018


read more
Joined 7 May 2018
16 AUG 2019 AT 18:30

हमारा #अंदाजा कोइ ना लगाए तो ही
ठीक रहेगा, क्योकी अंदाजा तो #बारिश
का लगाया जाता है, #तुफान का नही ।।

-


26 JUL 2019 AT 10:22

*काश मेरे "लफ़्ज़"...उसके "दिल" पर...ऐसा "असर" करें.....*
*वो मेरे "करीब" आ कर कहें...चलो "जी" भर के..."इश्क" करें.....💘*

-


26 JUL 2019 AT 10:12

जो कतरे भर का भी दे रहे है साथ हमारा,
वक्त ने मौका दिया तो दरिया लौटाऊंगा।

-


26 JUL 2019 AT 10:10

सारे वादें तो तुमसें ले लिये थे हमनें,

फिर वो कौन सी बात थी जो अधूरी रह गयी।

-


26 JUL 2019 AT 10:02

वो अचानक नहीं बिछड़ी मुझसे,

उसको कब से एक बहाने की तलाश थी !!

-


17 JUL 2019 AT 21:18

दिल से खेलना हमे आता नहीं,
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए,
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें,
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए.

-


6 JUL 2019 AT 20:36

आहिस्ता चल जिंदगी अभी
कई कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है
कुछ फर्ज निभाना बाकी है
रफ़्तार में तेरे चलने से
कुछ रूठ गए कुछ छूट गए
रूठों को मनाना बाकी है
रोतों को हँसाना बाकी है
कुछ रिश्ते बनकर ,टूट गए
कुछ जुड़ते -जुड़ते छूट गए
उन टूटे -छूटे रिश्तों के
जख्मों को मिटाना बाकी है
कुछ हसरतें अभी अधूरी हैं
कुछ काम भी और जरूरी हैं
जीवन की उलझ पहेली को
पूरा सुलझाना बाकी है

-


2 JUL 2019 AT 21:47

चैन से रहने का हमको
यूं मशवरा मत दीजिये,
अब मज़ा देने लगी हैं
ज़िंदगी की मुश्किलें…

-


2 JUL 2019 AT 21:40

वो सुना रहे थे अपनी
#वफाओं के किस्से हम
पर नज़र पड़ी तो
#खामोश हो गए।

-


2 JUL 2019 AT 21:02

मेरा दिल जलाने वाले, मेरा दिल जला के रोए


मुझे आजमाने वाले, मुझे आजमा के रोए


मेरे सामने से गुजरे, मेरा हाल भी ना पूछा


मैं यकीं करूं तो कैसे, के वो दूर जा के रोए

-


Fetching Vishal Gawari Quotes