Vishal Garg   (Vgarg)
538 Followers · 1.2k Following

read more
Joined 8 February 2020


read more
Joined 8 February 2020
1 OCT 2022 AT 16:10

सुना है रूठने में,
बड़े माहिर है आप,
जनाब!
पर आपने ये नहीं सुना,
हम भी मनाने में कम नहीं है!
जनाब!!

-


29 AUG 2022 AT 18:49

अरे जनाब!
क्या कहते हो हमें इश्क़ करना नहीं आता,
सच कह रहे हो तुम,
हाँ हाँ हमें जिस्मों से इश्क़ करना नहीं आता,
हम तो रूह से इश्क़ करते है,
जो तुम्हें नहीं आता !!

-


27 AUG 2022 AT 13:16

अरे जनाब!!
हम तो इश्क़ के सोधागर है,
ये तुम्हारी बातें हमारी समझ में नहीं,
इश्क़ नहीं करना तो मत करो,
हमारे पास भी ,
तुमसे झूठा इश्क़ करने का वक्त नहीं!!

-


15 AUG 2022 AT 11:41

आज़ाद होकर भी,
आज़ाद ना हो पाए हम,
मझहबों के चक्र में,
फिर बन्दकर रह गए हैं,
अपनो के ही खून के ,
हम दुशमन हुए फिरते है ,
और कैसे हम कह दे कि,
आज हम आज़ाद हो चुके है !!

-


10 JUN 2022 AT 10:07

अरे जनाब,
हम नहीं रुठे किसी से,
पर क्या करे,
किरदार ही ऐसा दिया ख़ुदा ने,
की सब रुठे है मुझसे !!!

-


6 JUN 2022 AT 9:56

अगर ज़रूरत पड़ जाए उनको मेरी,
तो अपना हूं मैं,
पर पड़ जाए ज़रूरत मुझे उनकी कभी,
तो ‘बेगानो’ से भी ‘बेगाना’ हूं मैं!!

-


23 MAR 2022 AT 10:40

First E-book

-


16 JAN 2021 AT 19:04

जो भी मुझसे कहते थे ना,
तुमसे ना हो पाए गा,
तुमसे ना हो पाए गा,
एक दिन वही सलाम ठोकेंगे,
और मुझसे सलाह मांगेंगे!!

-


29 OCT 2021 AT 17:30

अरे जनाब,
हम तो अपने दिल से हारे,
गैरों में कहां दम था,
चोट भी वहां लगी मुझको,
जहां पर दवा का भी,
कोई काम ना था !!!

-


25 OCT 2021 AT 16:12

अगर मंजिले ए आसान होती,
तो जिंदगी की क्या औकात होती,
मात्र देखने से सपने पूरे होते,
तो धरती और आसमान क्यों इतने दूर होते??

-


Fetching Vishal Garg Quotes