Vishal Choudhary   (immature.ishq)
454 Followers · 1.1k Following

an engineer and a writer.
Joined 21 April 2020


an engineer and a writer.
Joined 21 April 2020
13 JAN 2022 AT 15:58

बदलती हो किताबें , पहले पूरी पढ़ा तो करो ,
पहले पन्ने के बाद कभी आगे बढ़ा तो करो ,
यूँ ही शुरू कर देती हो एक नयी कहानी हर रोज़ ,
कभी किसी कहानी पर रुका तो करो!

-


5 SEP 2021 AT 18:05

ख़ूबसूरत हैं चेहरें , लेकिन वो ही सिर्फ इश्क़ करने का जरिया तो नहीं ,
दिल की कश्ती में सवार हुए मुसाफिर , दरिया में कभी फसते ही नहीं !

-


29 AUG 2021 AT 9:31

यूँ तो चेहरे पढ़ना हमें अभी तक आया नहीं ,
दिल में किसके क्या हैं कोई समझ पाया नहीं ,
दिमाग से खेलते हैं लोग यहाँ रिश्तों में ,
बेवजह यूँहीं किसी के दिल में कोई समाया नहीं !

-


22 AUG 2021 AT 0:30

कहता नहीं तुमको फिर भी समझ जाती हो ,
दोस्त तो कभी मेरी माँ बन जाती हो ,
कभी कभी मुझको तुम इतना सताती हो ,
और खुद गलती कर मुझसे ही रूठ जाती हो ,
तुम हर दम हर वक़्त मेरा जो यूँ साथ निभाती हो ,
यूँहीं थोड़े ना तुम मेरे दिल में बस जाती हो !

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

-


9 MAY 2021 AT 13:04

मैं कौन हूँ!
(Read full story in description)

-


9 MAY 2021 AT 12:59

चार पलों की चाहत में मेरी पहचान ले गए ,
अपनी चाहत का तुम मुझे नक़ाब दे गये ,
कभी जो लगता था मैं खुद में पूरा सा,
आज तुम मुझे अधूरेपन का एहसास दे गये!

-


9 MAY 2021 AT 12:55

पा लूँ तुम को मैं , जैसे रुक्मणी की तरह ,
वार दू ये दिल तुम पर , जैसे राधा की तरह ,
तुम चाहने की इज़ाज़त दो तो सही,
आजीवन प्रेमिका बन जाऊ तुम्हारी , मीरा की तरह!

-


9 MAY 2021 AT 1:24

"माँ"

हर पल प्यार जताए ,
खुद से पहले मुझे खिलाये ,
अपनी तकलीफ मुझसे छुपाए ,
ख़ुशी मेरी और आँखें उनकी छलक जाए ,
चोट मुझे लगे , दर्द वो सह न पायें,
अपनी सारी ख़ुशियाँ मुझ पर लुटाए,
अगर माँ हो साथ तो ज़िन्दगी सवार जाए ,
उसके बिना जन्नत भी जहन्नुम नज़र आये!

-


8 MAY 2021 AT 16:40

आँखों पर पर्दा ,
होठों पर हंसीं,
दिल को छू जाए ,
तुम वो दिलनशीं!

तुम असलियत में हो,
या मेरी कल्पना ही सही,
क्या फर्क पड़ता हैं,
तुम सच हो भी या नहीं!

-


27 APR 2021 AT 9:40

तेरे जिस रूप से प्रेम किया ,
उसका ही प्रारूप बदल दिया तूने,
आधार माना था जिसे मिलन का,
उसको ही निराधार कर दिया तूने!

-


Fetching Vishal Choudhary Quotes