मुस्कुराये है हमेशा
छुपाये है गम
तुम्हे वक्त बताएगा
कौन है हम
-
समाप्त होते वर्ष में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्राथी हु
-
कभी कभी हमें लगता है कुछ रिश्ते टूटेंगे तो नये रिश्ते बन जाएंगे।हम सब भूल कर खुश रहने लगेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है कुछ रिश्ते बहुत खास होते हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले पाता बहुत मुश्किल है एक रिश्ते को खोने के बाद हमें हूबहू वैसा ही रिश्ता या इंसान मिल जाए । हां हो सकता है कि हमें उससे बेहतर रिश्ता मिल जाए लेकिन उस रिश्ते की ```जगह`` हमेशा खाली ही रहेगी, अरबों की *आबादी में भी हमें एक ही शख्स के जैसा दूसरा शख्स नहीं मिल सकता, न ही कोई किसी की जगह ले सकता है*
*हैपी फ़्रेण्डशिप डे*🤝🤝🤝-
तुम मेरे ना हो सके
तो कुछ ऐसा कर दो
मैं जैसा था फिर
मुझे वैसा कर दो-
क्यू ना बदलू मैं ,तुम वहीं हो क्या !
चलो मैं गलत हू, तुम सही हो क्या !💔-
यू तो सपने बहुत हसीन होते हैं
पर सपनो से प्यार नही करते
चाहते तो तुम्हे आज भी है
लेकिन अब इज़हार नही करते-
हमारी लाइफ में कुछ लोग
ऐसे भी होतो है जो सिर्फ
और सिर्फ दिखावा और
मतलब के लिए रिश्ता करते हैं-
हमारी लाइफ में कुछ
लोग ऐसे भी होते हैं
जो सिर्फ दिखावा के
लिए रिश्ते रखते हैं-
ख्वाहिश ये नही की वो
लौट कर आये मेरे पास
तमन्ना ये है कि उसे
जाने का मलाल हो💔-
अगर निभाने की चाहत
दोनो तरफ से हो
तो कोई भी रिश्ता
कभी खत्म नही होता-