Vishal Chaurasiya  
3 Followers · 14 Following

Joined 1 October 2018


Joined 1 October 2018
14 JAN 2022 AT 22:24

मुस्कुराये है हमेशा
छुपाये है गम
तुम्हे वक्त बताएगा
कौन है हम

-


31 DEC 2021 AT 13:24

समाप्त होते वर्ष में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्राथी हु

-


1 AUG 2021 AT 6:37

कभी कभी हमें लगता है कुछ रिश्ते टूटेंगे तो नये रिश्ते बन जाएंगे।हम सब भूल कर खुश रहने लगेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है कुछ रिश्ते बहुत खास होते हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले पाता बहुत मुश्किल है एक रिश्ते को खोने के बाद हमें हूबहू वैसा ही रिश्ता या इंसान मिल जाए । हां हो सकता है कि हमें उससे बेहतर रिश्ता मिल जाए लेकिन उस रिश्ते की ```जगह`` हमेशा खाली ही रहेगी, अरबों की *आबादी में भी हमें एक ही शख्स के जैसा दूसरा शख्स नहीं मिल सकता, न ही कोई किसी की जगह ले सकता है*


*हैपी फ़्रेण्डशिप डे*🤝🤝🤝

-


24 JUL 2021 AT 11:12

तुम मेरे ना हो सके
तो कुछ ऐसा कर दो
मैं जैसा था फिर
मुझे वैसा कर दो

-


21 JUL 2021 AT 15:52

क्यू ना बदलू मैं ,तुम वहीं हो क्या !
चलो मैं गलत हू, तुम सही हो क्या !💔

-


17 JUL 2021 AT 9:14

यू तो सपने बहुत हसीन होते हैं
पर सपनो से प्यार नही करते
चाहते तो तुम्हे आज भी है
लेकिन अब इज़हार नही करते

-


17 JUL 2021 AT 5:49

हमारी लाइफ में कुछ लोग
ऐसे भी होतो है जो सिर्फ
और सिर्फ दिखावा और
मतलब के लिए रिश्ता करते हैं

-


16 JUL 2021 AT 13:26

हमारी लाइफ में कुछ
लोग ऐसे भी होते हैं
जो सिर्फ दिखावा के
लिए रिश्ते रखते हैं

-


16 JUL 2021 AT 10:25

ख्वाहिश ये नही की वो
लौट कर आये मेरे पास
तमन्ना ये है कि उसे
जाने का मलाल हो💔

-


15 JUL 2021 AT 15:58

अगर निभाने की चाहत
दोनो तरफ से हो
तो कोई भी रिश्ता
कभी खत्म नही होता

-


Fetching Vishal Chaurasiya Quotes