हां देखा उसने, ये मैंने भी देखा
तो बताओ ना
फिर वो क्यूं शरमा गई...01
तुम तो कहते थे
पैसा पास हो तो कोई भी
खुबसूरत दिख सकता है..
तो फिर तुम्ही बताओ
वो 1 रुपए की बिंदी से, कैसे कहर ढा गई..02
-
Girls...Respect..🙏🙏
Mom's..Fisrt..Kiss..:-16 D... read more
हाल ये हो गया है मेरा
की घर भी, बेघर सा लगता है..
अब कैसे बयां करूं हालेदिल
की उनके गांव की ओर जाते देख,
हर बारात से डर सा लगता है...
सपने संजोए बैठे हैं कब से
उन्हें शादी के जोड़े देने को
जोड़े खरीदे हर उस
शख्स से डर लगता है...
तुम्हारे गांव की ओर जाते
हर एक बारात से डर लगता है..।।
-
ना टूटने वाला वादा बनोगी क्या
आज से तुम मेरी राधा बनोगी क्या..??
Happy Promise Day-
ये नई दुनिया है साहब
यहां बहुत जल्द हीं
इंसान की इंसानियत पटक जाती है..
अब तो मां-बाप भी डरने लगे हैं,
कुछ कहने से
ये नई नस्ल बहुत जल्द पंखे से लटक जाती है-
कपड़े उतारने की चल रही इस परंपरा में
मुझे एक दुप्पटा तुम्हें Gift देना है..!!-
कहानी अच्छी, तो मेरी भी थी
फिर भी अधूरी रह गई...
न चाहते हुए भी
कुछ दूरी रह गई...
उस मकान का दरवाज़ा
आज भी तरसता है हमारे कदमों के लिए..
वहां न जाने की, हमारी भी कुछ
मजबूरी रह गई...????
-
क्यूं वो उड़ा ले गई सारी खुशियां
लगता है कोई,
इल्ज़ाम दे रही है...।
बेच दूं क्या?
वो सारी परेशानियाँ,
मौत अच्छा दाम दे रही है...।।
-
ख्वाहिशों की तिल्लियां, जो जलाई थी अंधेरे में
तुम्हारे दीदार के लिए,
कोई आया,
बुझाया,
और तुम्हे मुझसे,
चुरा ले गया..😟😔-
छुप छुप के देखता रहा मैं
उसे अपनी खिड़की से,
मांगने वाला उसे घर से
मांग कर ले गया...😟😔-
मैं भी क्या अजीब हूं...
आपसे प्यार करने का सिलसिला
कितने दिनों से है जारी...
और बाते करनी हो तो
आपके तस्वीरों से कर लेता हूं सारी...
सामने देखते हीं आपको
खुद को मानता, गरीब हूं
मैं भी क्या अजीब हूं...
आपने मुझे देखा
मैं कितना खुशनसीब हूं
मैं भी क्या अजीब हूं.....
-