Vishal Chandra Kashyap   (Vishu)
28 Followers · 40 Following

read more
Joined 26 July 2020


read more
Joined 26 July 2020
20 FEB 2022 AT 20:20

हां देखा उसने, ये मैंने भी देखा
तो बताओ ना
फिर वो क्यूं शरमा गई...01
तुम तो कहते थे
पैसा पास हो तो कोई भी
खुबसूरत दिख सकता है..
तो फिर तुम्ही बताओ
वो 1 रुपए की बिंदी से, कैसे कहर ढा गई..02

-


14 FEB 2022 AT 21:28

हाल ये हो गया है मेरा
की घर भी, बेघर सा लगता है..
अब कैसे बयां करूं हालेदिल
की उनके गांव की ओर जाते देख,
हर बारात से डर सा लगता है...
सपने संजोए बैठे हैं कब से
उन्हें शादी के जोड़े देने को
जोड़े खरीदे हर उस
शख्स से डर लगता है...
तुम्हारे गांव की ओर जाते
हर एक बारात से डर लगता है..।।

-


11 FEB 2022 AT 19:49

ना टूटने वाला वादा बनोगी क्या
आज से तुम मेरी राधा बनोगी क्या..??

Happy Promise Day

-


10 FEB 2022 AT 20:55

ये नई दुनिया है साहब
यहां बहुत जल्द हीं
इंसान की इंसानियत पटक जाती है..
अब तो मां-बाप भी डरने लगे हैं,
कुछ कहने से
ये नई नस्ल बहुत जल्द पंखे से लटक जाती है

-


14 JAN 2022 AT 17:27

कपड़े उतारने की चल रही इस परंपरा में
मुझे एक दुप्पटा तुम्हें Gift देना है..!!

-


10 JAN 2022 AT 0:14

कहानी अच्छी, तो मेरी भी थी
फिर भी अधूरी रह गई...
न चाहते हुए भी
कुछ दूरी रह गई...
उस मकान का दरवाज़ा
आज भी तरसता है हमारे कदमों के लिए..
वहां न जाने की, हमारी भी कुछ
मजबूरी रह गई...????

-


24 DEC 2021 AT 21:31

क्यूं वो उड़ा ले गई सारी खुशियां
लगता है कोई,
इल्ज़ाम दे रही है...।
बेच दूं क्या?
वो सारी परेशानियाँ,
मौत अच्छा दाम दे रही है...।।



-


20 NOV 2021 AT 13:53

ख्वाहिशों की तिल्लियां, जो जलाई थी अंधेरे में
तुम्हारे दीदार के लिए,
कोई आया,
बुझाया,
और तुम्हे मुझसे,
चुरा ले गया..😟😔

-


20 NOV 2021 AT 13:21

छुप छुप के देखता रहा मैं
उसे अपनी खिड़की से,
मांगने वाला उसे घर से
मांग कर ले गया...😟😔

-


18 NOV 2021 AT 8:03

मैं भी क्या अजीब हूं...
आपसे प्यार करने का सिलसिला
कितने दिनों से है जारी...
और बाते करनी हो तो
आपके तस्वीरों से कर लेता हूं सारी...
सामने देखते हीं आपको
खुद को मानता, गरीब हूं
मैं भी क्या अजीब हूं...
आपने मुझे देखा
मैं कितना खुशनसीब हूं
मैं भी क्या अजीब हूं.....

-


Fetching Vishal Chandra Kashyap Quotes