Vishal Chandra  
77 Followers · 134 Following

Joined 5 June 2019


Joined 5 June 2019
27 JUN 2022 AT 10:48

तोड़ के सारे वादे, 💔
उसने अपने बाप की इज्जत रख ली। 👨‍👧
फिर उसने सारी पहन ली🥻
और हमने दाडी रख ली। 🧔

-


21 NOV 2021 AT 18:20

शांति उस समय तक अच्छी लगती हैं
जब तक कुछ अनहोनी ना हो जाए।



राधे राधे 🙏🙏🚩🚩

-


21 NOV 2021 AT 18:17

कभी कुछ ना करके के भी देखो
कभी खुद मे उलझ के तो देखो
बिना मोबाइल के चुप चाप बैठ के तो देखो
खुद से बात किया हैं ek बार करके के तो देखो
सच बताता हूँ
बड़ा ही मज़ा आयेगा।

-


5 OCT 2020 AT 1:17

हमारी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जिनके साथ कितना भी झगडा हो,
पर उससे ना बात करना बहुत ही मुश्किल होता है!!

-


5 OCT 2020 AT 1:11

हारना तब आवश्यक हो जाता है,
जब लड़ाई अपनों से हो…
और
जीतना तब आवश्यक हो जाता है,
जब लड़ाई अपने आप से हो…

-


6 JUL 2020 AT 16:21

Pehle ldkiyo ke face se ldke impress hote the, abb ankho se honge
Corona!

-


6 JUL 2020 AT 16:18



😔Attraction ka level down😔
पहले लड़कों को आकर्षण लड़कियों के चेहरा के हाव भाव, गाल,होंठ, आँख, खुबसुरती से होती थी,
अब सिर्फ आँखों से होगा।

कोरोना

-


7 JUN 2020 AT 19:41

वक़्त का इंतज़ार हैं


नहीं रहेगा रिश्तों में वो मोल,
एक दिन सब छुट जायेगा,
करते रहो औरों से मोहब्बत,
अपनों से ही नाता टूट जायेगा।

-


7 JUN 2020 AT 19:34

वक़्त का इंतजार हैं

जब हर बार खुद ही गलत साबित होने लगो,

या तो, खुद बदल जाओ,
या उस जगह को ही बदल डालो।

-


30 MAY 2020 AT 22:51

किसी से नाराजगी, तो कोई मुझसे नाराज हैं,
नींद की पुकार, तो किसी की गोदी का इंतज़ार हैं।

-


Fetching Vishal Chandra Quotes