तोड़ के सारे वादे, 💔
उसने अपने बाप की इज्जत रख ली। 👨👧
फिर उसने सारी पहन ली🥻
और हमने दाडी रख ली। 🧔
-
शांति उस समय तक अच्छी लगती हैं
जब तक कुछ अनहोनी ना हो जाए।
राधे राधे 🙏🙏🚩🚩-
कभी कुछ ना करके के भी देखो
कभी खुद मे उलझ के तो देखो
बिना मोबाइल के चुप चाप बैठ के तो देखो
खुद से बात किया हैं ek बार करके के तो देखो
सच बताता हूँ
बड़ा ही मज़ा आयेगा।
-
हमारी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जिनके साथ कितना भी झगडा हो,
पर उससे ना बात करना बहुत ही मुश्किल होता है!!-
हारना तब आवश्यक हो जाता है,
जब लड़ाई अपनों से हो…
और
जीतना तब आवश्यक हो जाता है,
जब लड़ाई अपने आप से हो…-
Pehle ldkiyo ke face se ldke impress hote the, abb ankho se honge
Corona!-
😔Attraction ka level down😔
पहले लड़कों को आकर्षण लड़कियों के चेहरा के हाव भाव, गाल,होंठ, आँख, खुबसुरती से होती थी,
अब सिर्फ आँखों से होगा।
कोरोना
-
वक़्त का इंतज़ार हैं
नहीं रहेगा रिश्तों में वो मोल,
एक दिन सब छुट जायेगा,
करते रहो औरों से मोहब्बत,
अपनों से ही नाता टूट जायेगा।-
वक़्त का इंतजार हैं
जब हर बार खुद ही गलत साबित होने लगो,
या तो, खुद बदल जाओ,
या उस जगह को ही बदल डालो।
-
किसी से नाराजगी, तो कोई मुझसे नाराज हैं,
नींद की पुकार, तो किसी की गोदी का इंतज़ार हैं।-