When a supposedly Strong Man cries,
the long waited empty room in his heart gets even bigger-
Banker by Profession,
Writer by passion
I write the hearts©
My every quote is s... read more
जो सेह रहे हो वो महज़ दर्द नहीं,
जिससे कह रहे हो वो शायद हमदर्द नहीं,
अगर फरक की तुम्हें परख नहीं
तो जो जी रहे हो वो ज़िन्दगी नहीं।।-
जो दफ़न हो गए उन्हें मुस्लमान कहते हो?
जो बेशरम हो गए उन्हें सलाम कहते हो?
मज़हब और गबन की यारी निभाने में,
जो तबाह कर रहे उन्हें ही सुल्तान कहते हो??-
कुछ सेह लिया जाए, कुछ केह दिया जाए,
दर्द वो है जिसे छिपा लिया जाए,
ज़माने से शिक़वा न करो,
इसकी आदत है कि हर दर्द को
तमाशा बना दिया जाए।।-
ज़रूरतें तो पूरी हो रही,
खवाहिशों का क्या हाल?
घर से जो दूर हो, घरवालों का क्या हाल?
सुकून जो ढूँढते हो दौलत में,
नही मिल रहे उस वक़्त का क्या हाल?
रात को घर लौट तो आते हो,
पर सुबह की ताज़ी धूप का क्या हाल?
आंखों में नींद है, और चहरे पर थकान,
पर बेचैन हुई तुम्हारी उस रूह का क्या हाल..??-
It doesn't matter we talk or not.
The place you own in my heart will always remain the same.-
चलो ज़रुरतों को ख्वाहिश बना लेते हैं,
जो मिलेगा उसको सुकून कह लेंगे।।-
READ THE CAPTION
*MAHADEV, THE ALPHA*
He is supernatural, He is enraptured,
He is the one who cannot be captured,
He is dangerous still so serene,
He is peacefully into meditation with ashes onto his skin.....
(...to be continued inthe CAPTION)-
ज़िक्र चला था आज कि बईमान कौन है,
महफ़िल में हमने यूंँ ही आईना रख दिया,
माहौल बेगै़रत थोड़ा और हो गया,
जब सबने खुद को ही पहचानने से इनकार कर दिया।।-
वो जो आँखों में है तेरे,
उसे सादगी केह लेता हूँ,
रात में नशा, सुबह ताज़गी केह लेता हूँ,
जाते जाते हमें बाँहों में ले कर देखना,
तुम्हारी हर धड़कन को खुद की
सांँस भी केह लेता हूँ।।-