Vishal Brahmbhatt Vish'u   (शायर विशाल ब्रह्मभट्ट)
316 Followers · 467 Following

read more
Joined 5 June 2018


read more
Joined 5 June 2018
14 FEB 2022 AT 14:25

चाहता तो में भी तुझे गुलाब दे सकता था,

आशिकों की तरह तीन लफ्ज़ो में जवाब दे सकता था,,

अरे हिम्मत नही मुझमें प्रेम दिवस बनाने का कैसे जतन कर दू,,,

नमन करता हूं उन शहीदों को,में हंसकर जान वतन कर दू,,,,
— % &

-


8 FEB 2022 AT 18:18

हर रोज में उसे रोज़ दे देता हूं
झुककर कभी प्रपोज कर देता हूं
चूमकर उसके माथे को मुँह मीठा कर लेता हूं
कुछ इस तरह की सच्ची मोहब्बत करता हूं
वो टेडी है मेरा,मुझे हर बार हंसा देता है
उसकी नाराजगी पर हर बार मना लेता हूं
यह वादा है मेरा,मरते दम तक साथ निभाऊंगा, यह जता देता हूं
जब जी करता है गले लगा लेता हूं,कुछ इस तरह हग कर लेता हूं
में कुछ इस तरह मोहब्बत करता हूं
तेरे बालों को, कभी तेरे गालों को,चुम लेता हूं
कुछ इस तरह की सच्ची मोहब्बत करता हूं

-


24 JAN 2022 AT 23:04

बेटियों पर जो नजर डाले उनकी साख मिटा देंगे,

काटकर शीश हैवानों के चौराहे पर लटका देंगे...

तुमसे न हो पाए सरकारें, तो सजा हम देंगे,,

क्या होता हैं अंजाम बलात्कार का,यह हम बता देंगे.....

-


24 JAN 2022 AT 11:36

यौद्धा तो लड़े रण में,मान रखा माटी का

युद्ध हुआ ऐसा, क्या मंजर था उस हल्दीघाटी का...

यहां मुंड कटे रुण्ड लड़ गए इतिहास हमे बताता है,,

"यह राजस्थान है साहब", यहां सिर्फ यौद्धा ही नही, एक घोड़ा भी देशभक्त कहलाता है.....

-


23 JAN 2022 AT 9:39

गुलामी की जंजीरे माँ भारती के पैरों को जकड़ रही थी,

अंग्रेजों की यातनाए क्रांतिकारियों को पकड़ रही थी

समय वो था चिंता का, उसको आभास हुआ

आजाद हिंद का नायक सुभाष हुआ

स्वतंत्र भारत का स्वप्न जिसने आजाद हिंद से सजाया था

तुम मुझे खून दो, में आजादी दूंगा, नया बिगुल बजाया था

-


13 JAN 2022 AT 22:07

ये रात.. सर्द हवा.. खामोशी...

मै और बस.. तेरी याद भरा.....

-


13 JAN 2022 AT 22:04

जाने कितनों को love u to कहती है
जाने कितनों को दिल दे देती है...
जख्म खा जाते हैं, शहर के नोजवान लड़के
सबसे मोहब्बत किस्तो में करती है
मोहब्बत को मजाक समझने वाली वो
जी नही पाऊँगी तुम्हारे बिना, यह सबसे कहती है
काला दाग दगाबाज़ लड़की, मोहब्बत के दामन पर तू
नींद का बहाना कर, दूजे संग बिज़ी रहती है

-


8 JAN 2022 AT 22:16

तुम पर फिर मर सकते थे...

घर वालों को नाराज कर यह मर्ज लगाया न गया,,
चाहते तो हम भी,खुद को खुश कर सकते थे.....

-


8 JAN 2022 AT 11:31

लिखता रहता हूँ महफिलों में रोजाना...

वो कितनी मशहूर है उसे मालूम भी नहीं है.....

-


7 JAN 2022 AT 16:44

ब्लैकलिस्ट कर नंबर मेरे, वो गुस्सा जता रही हैं,

नाराज है मुझसे वो अबतक, उसकी अदा बता रही है...

लड़ती है मुझसे, दिनभर झगड़ती हैं,,

लड़ाई है यह फ़ोन कमबख्त, इसको वजह बता रही है.....

-


Fetching Vishal Brahmbhatt Vish'u Quotes