चाहता तो में भी तुझे गुलाब दे सकता था,
आशिकों की तरह तीन लफ्ज़ो में जवाब दे सकता था,,
अरे हिम्मत नही मुझमें प्रेम दिवस बनाने का कैसे जतन कर दू,,,
नमन करता हूं उन शहीदों को,में हंसकर जान वतन कर दू,,,,
— % &-
में तुम्हे youtube पर मिलूंगा, तुम मुझे Google पर ... read more
हर रोज में उसे रोज़ दे देता हूं
झुककर कभी प्रपोज कर देता हूं
चूमकर उसके माथे को मुँह मीठा कर लेता हूं
कुछ इस तरह की सच्ची मोहब्बत करता हूं
वो टेडी है मेरा,मुझे हर बार हंसा देता है
उसकी नाराजगी पर हर बार मना लेता हूं
यह वादा है मेरा,मरते दम तक साथ निभाऊंगा, यह जता देता हूं
जब जी करता है गले लगा लेता हूं,कुछ इस तरह हग कर लेता हूं
में कुछ इस तरह मोहब्बत करता हूं
तेरे बालों को, कभी तेरे गालों को,चुम लेता हूं
कुछ इस तरह की सच्ची मोहब्बत करता हूं-
बेटियों पर जो नजर डाले उनकी साख मिटा देंगे,
काटकर शीश हैवानों के चौराहे पर लटका देंगे...
तुमसे न हो पाए सरकारें, तो सजा हम देंगे,,
क्या होता हैं अंजाम बलात्कार का,यह हम बता देंगे.....
-
यौद्धा तो लड़े रण में,मान रखा माटी का
युद्ध हुआ ऐसा, क्या मंजर था उस हल्दीघाटी का...
यहां मुंड कटे रुण्ड लड़ गए इतिहास हमे बताता है,,
"यह राजस्थान है साहब", यहां सिर्फ यौद्धा ही नही, एक घोड़ा भी देशभक्त कहलाता है.....-
गुलामी की जंजीरे माँ भारती के पैरों को जकड़ रही थी,
अंग्रेजों की यातनाए क्रांतिकारियों को पकड़ रही थी
समय वो था चिंता का, उसको आभास हुआ
आजाद हिंद का नायक सुभाष हुआ
स्वतंत्र भारत का स्वप्न जिसने आजाद हिंद से सजाया था
तुम मुझे खून दो, में आजादी दूंगा, नया बिगुल बजाया था
-
ये रात.. सर्द हवा.. खामोशी...
मै और बस.. तेरी याद भरा.....
-
जाने कितनों को love u to कहती है
जाने कितनों को दिल दे देती है...
जख्म खा जाते हैं, शहर के नोजवान लड़के
सबसे मोहब्बत किस्तो में करती है
मोहब्बत को मजाक समझने वाली वो
जी नही पाऊँगी तुम्हारे बिना, यह सबसे कहती है
काला दाग दगाबाज़ लड़की, मोहब्बत के दामन पर तू
नींद का बहाना कर, दूजे संग बिज़ी रहती है-
तुम पर फिर मर सकते थे...
घर वालों को नाराज कर यह मर्ज लगाया न गया,,
चाहते तो हम भी,खुद को खुश कर सकते थे.....
-
लिखता रहता हूँ महफिलों में रोजाना...
वो कितनी मशहूर है उसे मालूम भी नहीं है.....-
ब्लैकलिस्ट कर नंबर मेरे, वो गुस्सा जता रही हैं,
नाराज है मुझसे वो अबतक, उसकी अदा बता रही है...
लड़ती है मुझसे, दिनभर झगड़ती हैं,,
लड़ाई है यह फ़ोन कमबख्त, इसको वजह बता रही है.....
-