vishal bhardwaj   (विशाल)
3.3k Followers · 1.5k Following

read more
Joined 14 August 2020


read more
Joined 14 August 2020
25 JAN AT 23:39

तुमसे मिलने की जिद अब हर रोज हो रही हैं।
तेरी यादें भी आजकल मेरे साथ ही सो रही हैं।।
कही ये वही तो नहीं है जो मैं समझ रहा हूं।
अगर है तो, मुझे मोहब्बत फिर से हो रही हैं।।

-


21 JAN AT 23:32

जिस गली में घर है तेरा,
आना जाना बना रहता है मेरा।
मुझसे पूछो खुद को कितना रोक रखा है मैने,
मन करता है बस कश के गले लगा लूं तुम्हें।।

-


14 JAN AT 23:10

मै कोरा पन्ना कागज़ का,
तुम उसमें लिखी कहानी हो।
सुना है तुम भी हमारी तरह,
चाय की बड़ी दीवानी हो।

-


26 DEC 2024 AT 5:45

सोचा तेरे इश्क के केवल हकदार हम बहुत है।
मुड़कर देखा तो पता चला दावेदार बहुत है।।
तुम हिस्से में उसके आई जहां पैसा बहुत है।
वैसे भी हम तो तेरे इश्क में कर्जदार बहुत है।।

-


20 DEC 2024 AT 16:52

तेरे इश्क में पागल हो जाऊ अब इतना भी खुदगर्ज नहीं हूँ मै।
चलो अब जाने दो,घर की जिम्मेदारियों का आखरी उम्मीद हूँ मैं।

-


19 DEC 2024 AT 7:47

एक मोहब्बत करने वाले को जिंदा लाश बनाया है तुमने।
वादा रहा हमारा ताउम्र मोहब्बत के लिए तरस जाओगे तुम।
कुछ दिन का दिखावा तुम्हे अच्छा लगेगा अभी मेरी जान।
देखना एक दिन इस पैसे के लालच में बेचना पड़ेगा अपना ईमान।

-


19 DEC 2024 AT 7:43

इश्क करने के गुनाह की ऐसी सजा हमे दी गई।
मैं तुम्हे छोड़कर नहीं जाऊंगी ये बात हमारे साथ किसी पैसेवाले से भी कही गई।
धोखे में मुझे रखा था या उसको ये राज भी उसके पास ही रह गया।
जब बात आयी प्यार और पैसे में से किसी एक को रखने कि।
पापा नहीं मानेंगे मुझे पता है बोलकर पैसे से प्यार उसने कर लिया।

-


18 DEC 2024 AT 10:40

लिखने लगा हूँ फिर से अब पूरी किताब लिख दूंगा।
तुम सही थी अपनी जगह मैं ही गलत था ऐसी कोइ बात लिख दूंगा।
लोगों में फैली थी झूठी अफवाह कि कत्ल हुआ हैं मेरा , मै जाऊंगा और हसुंगा वहां।
और हंसते-हंसते तुम्हारी बेगुनाही के सबूत लिख दूंगा।
लिखूंगा तुम्हारा मेरे लिए प्यार,मेरे लिए जज़्बात, मेरे लिए ख्वाब,मेरे लिए परेशान होना।
देखना तुम मै तुम्हे मेरे लिए कितना खास लिख दूंगा।

-


18 DEC 2024 AT 7:10

उसने कहा था तुम्हारे बारे में सब बताऊंगी में उसे
ये सब भी बताना और वो सब भी बताना उसे
बताना उसको कि उसने तो प्यार किया था धोखा मैंने ही दिया था उसे
बताना उसको कि मैने उसकी बाहों में सोकर साथ जीने मरने की कसमें खायी थी लेकिन मैं उसे मार आयी अपनी खुशी के लिए
बताना उसको कि उसने मेरी खुशी के लिए हर वो कीमत चुकाई जिसे चुकाने की स्थिति में न था
लेकिन फिर भी मैने अपनी औकात दिखाई उसे
बताना उसको कि हर कीमत पर मेरे साथ रहने के लिए तैयार था लेकिन मैने ही अपनी औकात दिखाई पैसे के लालच में उसे
बताना उसको कि उसने कभी नजरे उठाकर बात नहीं की लेकिन में ही गैरो से नजरे मिला आयी अपनी खुशी के लिए
बताना उसे कि वो हम दोनों की खुशी के लिए लिए लड़ रहा था मैं ही अपनी खुशी के लिए लड़कर अपने हाल पर छोड़ आयी उसे
बताना उसे कि मैने कहा था उसको मैं कैसे रहूंगी तुम्हारे बिना आज वो झूठी बाते भी सच करके दिखा आयी उसे
बताना उसे कि बहुत सुंदर हो तुम ये कहता था मुझसे मैं अपना काला रंग उसे दिखा आयी
बताना उसको कि उसने बोला था मिलके बात करेंगे मैं एक मुलाकात उधार छोड़ आयी उसे

-


16 DEC 2024 AT 4:24

मेरे हालत देखकर मुझे जो तुमने छोड़ा है।
अमीरचंद से जो तुमने ये रिश्ता जोड़ा है।।
जिस्म भी बेचैगी और मोहब्बत भी न मिलेगी।
अब उस दिन ही तुझे मेरी कमी खेलेगी ।।

-


Fetching vishal bhardwaj Quotes