Vishal Bajpai   (Vishal Bajpai)
62 Followers · 27 Following

Joined 3 January 2019


Joined 3 January 2019
21 AUG 2023 AT 2:32

महादेव आपका साथ और उसका हाथ
बस इतनी विनती है नाथ 🙏

-


19 JUN 2023 AT 2:37

एक वो है जिसे चाहकर कुछ मिलता नहीं ।
एक तुम हो जिसे चाहकर मन भरता नहीं ॥
दिल करूँ कुरबां या कर दूँ जान फ़ना तुम पर रह जाएगी फिर भी कुछ कमी ,
इस बात की ग़वाही या मेरी आँखें कहेंगी या इन आँखों में आयी नमी ।♥️

-


9 JAN 2023 AT 22:56

जहां कुछ पाने की महत्वकांक्षा है वहीं खोने का डर भी है ।
और जहां डर है वहां ज़िंदगी हो ही नहीं सकती ॥

सोंचियेगा क्या ज़िंदगी ज़िंदा है भी हमारी ??

-


21 DEC 2022 AT 23:20

एक कमरा था जो पूरा सुनसान था ,
और एक मन था मेरा जो भरा था टूटे सपनों से ।
अंधेरा इतना कि साया भी साथ न दे पाया था ।
दिल में उमड़ रहे थे डर से भरे हज़ारों सवाल
चीखना चाहता था पर होंठ मानो चिपक के रह गये थे ॥
रोशनी,इंतज़ार,आशा, आत्मविश्वास , यक़ीन जैसे अल्फ़ाज़ों ने कब्र को चुन लिया था ……।

आवाज़ कहाँ है तुम्हारी ??










-


5 OCT 2022 AT 10:15










जिन गलियों में जाने से डरते थे आज वहीं घर बसा लिया ।

ऐ Maths मैने तुमसे ही दिल लगा लिया ॥












-


23 SEP 2022 AT 23:26

सिर्फ़ कान खुले होना सुनने का पर्याय नही ।
बात फिर प्राथमिकता पर ही आकर रुकती है ॥

-


17 SEP 2022 AT 23:19

ऐ मृत्यु तू कितनी निठुर है ,
न देखती समय न देखती उम्र है ।
न चीखें सुनती है न अश्रुधार से संवेदना कोई,
तेरे लिए बुढ़ापे,जवानी और बचपन में भेद न कोई।
तू ज़िंदगी से ज़िंदगी को छीन ले जाती है ,
ऐ मृत्यु तू हमारे खुशहाल दिन ले जाती है ।
तुझे चाह के भी अस्वीकार तो हम कर नही सकते ,
तेरा नाम मृत्यु फिर भी तू अमर, इसे ईश्वर भी बदल नही सकते ।
बन प्रार्थी बस कह इतना रहा हूँ मैं ,
दर्द दे रही है तो हौंसला भी दे ॥





-


17 SEP 2022 AT 0:44

भूलो नही तुम तुम नही .
जो तुम हो तुम्हें मालूम नही ।
जो दृश्य नही उसकी सुध नही ,
हाँ उसके बिना पर अस्तित्व नही ।
जीवन है तो मृत्यु निकट है ,
किंतु मृत्यु भी तो अन्त नही ॥
भूलो नही तुम तुम नही …


-


21 JUN 2022 AT 21:40

तुम्हें देखे बिन जी घबराए ।
पास हो तुम तो मेरा चैन भी चैन पाये 😊❣️॥
कहने पे तेरे कुछ भी कर जाऊँगा ,
झूँठ लगेगा पर कहो तुम तो राहुल गांधी बन मैं मोदी जीत लाऊँगा ॥😅😊

-


21 JUN 2022 AT 11:37

Now a days everything has become camera based .
In today’s world you are not doing something unless & until you have clicked some pictures of it. We too are not exception to this.
Performing some attractive poses is not yoga. Yes they are asana and good for body but you know yoga is beyond of it, yoga is not a body based activity, it is not too easy to perform by everyone . Yoga isn’t any kind of performance at all.“ YOGA IS SOMETHING WE CAN’T TAKE A PICTURE OF. “ Yoga is a practice of connecting our soul to the source of energy ( Parabramha or God ) which opens the door of emancipation.

-


Fetching Vishal Bajpai Quotes