Vishal Badole  
16 Followers · 10 Following

Joined 18 December 2018


Joined 18 December 2018
29 APR 2021 AT 14:13

यहां था कोहरा घना, मैं था अंधेरे से सना तुम्हारी जो धूप पड़ी मुझ पे में भी उजाले सा बना, तुम्हारी किरणों की फुहारों में मन रोशनी में भीग गया, दस्तक तुमने दी में प्यार करना खुद से सिख गया, बेहाल थे हालत मेरे हालत सुधरने लगी, लम्हे महकते सारे तेरी खुशबू बिखरने लगी,
तुम्हारा खयाल आया तो रखने लगा में खुद का खयाल ,तुमने पूछा कैसे हो तब जाना मैनें खुद का हाल, मेरी आदतों को तुमने दिया एक नया आकार, तुम्हारी वजह से करने लगा हूं में खुद से प्यार।।
" TO PRIYA ❤️ "

-


28 APR 2021 AT 15:38

लहरें तेज थी किनारों को ले गयी, एक भी दो नही हजारों को ले गयी, पिछली बार वो आयी तो तख्ता पलट दिया, जमीर बिक गया और सरकारों को ले गयी। वक्त की अंधिया इतनी तेज थी, दूर मुझसे मेरे यारों को ले गयी।
अब किसकी निगाहें मुझसे बात करेगी, तेरे साथ तेरे इशारों को ले गई ।
शाम से उदास बैठी है ये राते अकेली सी, वो मेरे शहर से चांद सितारों को ले गयी। छतों से, मुंडेरों से, किवाड़ो से क्या बात करूं, जो मेरा दर्द सुनती थी उन दीवारों को ले गयी

-


7 FEB 2020 AT 14:17

Take charge of your attitude. Don't let someone else choose it for you...

-


4 DEC 2019 AT 1:01

Life doesn't get easier, you just get stronger...

-


25 AUG 2019 AT 15:02

It takes less time to rectify a mistake than trying to justify it...

-


25 AUG 2019 AT 14:56

Talking about our problems is our greatest addiction. Break the habit. Talk about you joys to enjoy the life....

-


25 AUG 2019 AT 14:46

Disappointments are not meant to destroy you.
They meant to straighten you....

-


24 AUG 2019 AT 22:26

कुछ हदें है मेरी, कुछ हदें है तेरी...!!
लेकिन दायरों में भी ईश्क होता है...!!

-


19 AUG 2019 AT 11:20

Negative attitude is like a vehicle having punctured tyre, you can not reach the destination until you change it...

-


8 AUG 2019 AT 23:51

एक नज़र उसकी मुझे अजनबी जानती हुई,
एक नज़र मेरी उस अजनबी को पहचानती हुई ,,
एक नज़र उसकी मुझे अनदेखा करती हुई ,
एक नज़र मेरी उसे एक टक निहारती हुई ,,जब दोनो की नजरें मिली तो आलम बदल गया,मौसम बदला , मंजर बदला , नजारा बदल गया,,एक नज़र उसकी दिल मे मेरे उतरती हुई ,एक नज़र मेरी हाल -- दिल कहती हुई ,,नज़र-नज़र मे कुछ गुफतगू होती हुई ,और फिज़ाओं मे आशिकी महकती हुई ।।।

#मिज़ाज #रुमानी #शायराना #मैं

-


Fetching Vishal Badole Quotes