तेरी आंखें
तेरी आंखें किसी जहर से कम नहीं,
मैं ऐसा कह रहा कोई वहम तो नहीं।
अगर देखता जाऊं तो शहर से कम नही,
अगर डूब जाऊं तो समन्दर से कम नहीं।
तेरी आंखें किसी जहर से कम नहीं।
वहम तो नहीं।।
-
राहे मुश्किलें हैं, लेकिन करना है आसान।
जिंदगी कहां हैं,आसान।।
आयेगा वक्त ऐसा कुछ कर दिखलाऊंगा।
सबके मन को भा जाऊंगा।
ऐसा लगता नहीं कि,मैं भूल पाऊंगा वह दिन
जिस दिन हुआ था उनका अपमान।
वादा है मेरा उनसे,
मैं वापस लाऊंगा उनका खोया सम्मान।
जिंदगी कहां है,आसान।
राहें मुश्किलें हैं,लेकिन करना है आसान।।
मैं आवारा हूं ऐसा मान रहे हैं वो,
ऐसा नहीं कि मेरी इस भूल को भूल पाएंगे वो।
मुझसे उनका आश छूटा,विश्वास टूटा
दिल ऐसा टूटा कभी ना जुड़ पाएगा वो।
राहे मुश्किल है,लेकिन करना है आसान।
जिंदगी कहां है आसान।।
[पार्ट-2]
-
राहे मुश्किलें हैं,लेकिन करना है आसान।
जिंदगी कहां है आसान।।
मेरे इस जीवन के दौर में छूट गया है,साथ उनका।
जिनके ख्यालों में खोया रहता हूं।
जिनके विचारों से मन-मोहित रहता है,
अब नहीं है साथ उनका, इसलिए हूं परेशान।।
जिंदगी कहां है आसान,
राहें मुश्किलें हैं,लेकिन करना है आसान।।
अब नहीं लगता कि उनकेनजरों में,
मिल पाएगा वह सम्मान।
वक्त तो बहुत कम है,
अगर वक्त बिता दिया पाने में सम्मान।।
तो मेरे और जीवन के बीच में,
केवल बच जाएगा शमशान।।
[पार्ट-1]
-
तुम्हें देखते ही खुद को,
कुछ इस तरह भूला बैठे।
तुझे पाने की ज़िद्द में ,
अपना सबकुछ गवां बैठे ।-
करकती हुई धूप,मचलती हुई शाम।
शाम के बाद आता है ,ऐसा वक्त.........
जब होती है रात,तब जवान और
किसान दोनों करते हैं,आराम।
रात के बाद आता है,ऐसा वक्त...
जब होता है सवेरा,
कोई देता सीमा पर पहरा।
कोई खेतों में डालते हैं, डेरा।
इन दोनो के प्रतिदिन का,
मिलता-जुलता है दिनचर्या।
ना कोई बदलाव,ना ज्यादा आराम।
क्योंकि लगता है इन्हें,आराम है हराम।
🙏जय जवान जय किसान।🙏-
👀तेरी आंखें देख 👀
मैं भूल गया....🤔
🌹रखा जो फूल था,🌹
🙍लाना वह भूल गया। 🤦
👸इतनी खूबसूरत हो तुम....👸
🤷बयां मैं कैसे करूं...?🤷
🙍कहने का कुछ और....🙍
🙅जुबां कुछ और कह गया।🙅
🙋जब तुम पलट कर देखी...🙋
🤔कहना था जो वह भी भूल गया।🤔
🙏🤩🤩🤩🙏-
मेरे बिना गुजारा।
क्या तुम्हारा अब होगा..?
मैं जितना चाहता था।
क्या कोई अब चाहेगा..?
तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है।
ये अधूरापन कौन दूर कर पाएगा..?-