खूब खुल्ला है आसमाँ
तबियत से पैर पसारना
खूब बड़ा है आसमाँ
इसमें तुम तेर-मेर ना करना
इसका हिस्सा इतना
उतना हिस्सा किसका
इस गति पर ना तुम चलना
खूब नीला है आसमाँ
बादलों की सजावट पे ना तुम इठलाना
आज हवा से यहाँ
कल पानी सा बरसा
किसका कितना हिस्सा
तुम इसमें मत उलझना
खूब खुल्ला है आसमाँ
तबियत से पैर पसारना-
हमे गुमसुम देख हमसे हमारा हाल ना पूछना
तुम्हारा इतना पूछना ही हमारा सब्र का बांध हिला देगा
फिर आँखो में नादिया
और दिल में समंदर की लहरे होंगी
सिसकियों में छिपी कुछ बातें गहरी होंगी
गले लगाना पर आहिस्ता
तुम्हारे छूने से कुछ कड़ियाँ कमजोर
और ज़िंदगानी मजबूत होगी
ध्यान रखना के घड़ियाँ थम ना जाए
कहीं कुछ लम्हों के लिए हमारी साँसे थम ना जाए
सीने के क़रीब रखना हमें
जब तक इस शरीर में रूह चहक ना जाए!-
वो काँच से मोती
जब अकेले में निकले
रूह को रूह से रूबरू करा गए
के जो समेट रखी थीं कई वजह तहों में
आज इन मोतियों ने उस खाई की गहराई माप दी
वो काँच से मोती आज इस क़दर चमके
के महीनों की छिपी ख्वाहिशों और शिकायतों
एक साथ रोशन हो गईं
जब किसी ने यूँ पूछा के हाल कैसा है
तब वो बहती नदी के माफ़िक़
और मदमस्त छलक उठे
-
That tiny little dot
Will gradually grow bright
That silverish point
Will spark entire night
That tiny little dot
Will gradually grow big and bright
All karmic sensations
Are set to align
All planetary positions
Are singing the favourable rhymes
We are winning it
With the loudest cheer in mind
That tiny little star
Is now glowing like a moonshine
Hearts full of gratitude
And mind touching the roots
Everything that you count on
Is proving to be thine
That tiny little dot
Has grown miles!-
बहुत चले कदम
फिर भी जंगल अभी बाक़ी हैं
हासिल किए कई मुकाम
फिर भी मंजिल अभी बाक़ी है
गिर के उठे कई बार
फिर भी रूह का स्थापित होना बाक़ी है
किस्से कई, कई कहानियाँ हुईं
किताबें छपनी अभी बाक़ी हैं
कई लगाई डुबकियाँ
फिर भी समंदर को पार करना अभी बाक़ी है
कभी तिनके ने संभाला
कभी ख़ुद ने संभाला
जीवन का रस अभी आना बाक़ी है-
Adjust your crown,
pave your own path,
Hone your skills
Yet do not shy away
From laying foundations
For others to step up
Embrace your light
To spark the lamp
In someone’s life
For it might be a tiny bit for you
And yet a whole pie for some!-
कुछ को विरासत में सब मिला
हम को मिली न कौड़ी
कमरतोड़ मेहनत के फल लगे
सब बाटें चोरी चोरी-
वो शब्द वो अल्फ़ाज़ दुआ भी है और क़र्ज़ भी,
जो ना कह पाए तो मन को सताए
और जो अगर कह जाए तो विवादों को बढ़ाए,
जो कुछ मामूली सी स्याही में रंगे जाए तो प्यार का इज़हार कर जाए
और जो कभी जनाज़े पर निकल आए तो जीवन का सार बताए
वो शब्द वो अल्फ़ाज़ जीनें का सलीका भी है
और मरहम भी-
Holding onto feelings
Looking for the right time
To release emotions
And soak into how it felt
Is nothing but adulting
Thinking of next moment
Fixing the current needs
To roaming with a numb heart
Is nothing but adulting
Waiting for the right moment
Just to realise
It is just not right
Is nothing but adulting
Staying miles apart
From family and friends
Hovering up to see them
With round tickets
Is nothing but adulting
Bills and cheques
Peeping through the pets
Looking for a home
Yet glaring the laptop
Is nothing but adulting
For you all to realise
We have come a long way
Yet no shore to thine
Is nothing but adulting-
Almost 6 months in advance
I started picking things
One store to the other
I brought everything to please
Months down the line
Slowly I started packing stuff
With all efforts to personalise
Wrapped in pretty wrappers
Week closer to the date
I packed my bags
Just to realise
I will have to repack
Initially I was sad
That I had only one way ticket
This time I was super sad
Cz i had return tickets
To fly back and leave the fam-