Vishakha Rajpoot   (~vrc (vishakha))
32 Followers · 3 Following

Creative by mind, poetic by heart, HR by profession!
Joined 29 May 2017


Creative by mind, poetic by heart, HR by profession!
Joined 29 May 2017
4 JUN AT 7:36

When you keep doing and doing and doing and doing on the loop
Rest assured, my friend,
You will be taken for granted
Pretty soon!

-


24 MAY AT 6:10

कभी देखती हु इन हाथो को इन कलाइयों को
कभी देखती हूँ इन पतली लंबी उँगलियों को
फिर देखती हूँ उँगलियों में सजी अंगूठियाँ
और कलाइयों को संजोए उन कंगन को
सुंदर है सब
पर पहली कमाई से ली
घड़ी की बात ही कुछ और है

-


22 MAY AT 17:34

If you would comeback, I will write more.. more for you so your soul can rest
If you would comeback, I will make sure
I listen to you even when you don’t talk
If you would comeback, I will sit beside you
And talk about topics of your choice
The pups, the politics, the bloody caste system and everything from your sight
If you would comeback
I would be by your side
If you were here
I had a plan to call and give birthday wishes
I wish you were here…

-


17 MAY AT 7:24

खूब खुल्ला है आसमाँ
तबियत से पैर पसारना
खूब बड़ा है आसमाँ
इसमें तुम तेर-मेर ना करना
इसका हिस्सा इतना
उतना हिस्सा किसका
इस गति पर ना तुम चलना
खूब नीला है आसमाँ
बादलों की सजावट पे ना तुम इठलाना
आज हवा से यहाँ
कल पानी सा बरसा
किसका कितना हिस्सा
तुम इसमें मत उलझना
खूब खुल्ला है आसमाँ
तबियत से पैर पसारना

-


3 MAY AT 9:26

हमे गुमसुम देख हमसे हमारा हाल ना पूछना
तुम्हारा इतना पूछना ही हमारा सब्र का बांध हिला देगा
फिर आँखो में नादिया
और दिल में समंदर की लहरे होंगी
सिसकियों में छिपी कुछ बातें गहरी होंगी
गले लगाना पर आहिस्ता
तुम्हारे छूने से कुछ कड़ियाँ कमजोर
और ज़िंदगानी मजबूत होगी
ध्यान रखना के घड़ियाँ थम ना जाए
कहीं कुछ लम्हों के लिए हमारी साँसे थम ना जाए
सीने के क़रीब रखना हमें
जब तक इस शरीर में रूह चहक ना जाए!

-


3 MAY AT 9:09

वो काँच से मोती
जब अकेले में निकले
रूह को रूह से रूबरू करा गए
के जो समेट रखी थीं कई वजह तहों में
आज इन मोतियों ने उस खाई की गहराई माप दी
वो काँच से मोती आज इस क़दर चमके
के महीनों की छिपी ख्वाहिशों और शिकायतों
एक साथ रोशन हो गईं
जब किसी ने यूँ पूछा के हाल कैसा है
तब वो बहती नदी के माफ़िक़
और मदमस्त छलक उठे

-


1 MAY AT 1:54

That tiny little dot
Will gradually grow bright
That silverish point
Will spark entire night
That tiny little dot
Will gradually grow big and bright
All karmic sensations
Are set to align
All planetary positions
Are singing the favourable rhymes
We are winning it
With the loudest cheer in mind
That tiny little star
Is now glowing like a moonshine
Hearts full of gratitude
And mind touching the roots
Everything that you count on
Is proving to be thine
That tiny little dot
Has grown miles!

-


30 APR AT 7:23

बहुत चले कदम
फिर भी जंगल अभी बाक़ी हैं
हासिल किए कई मुकाम
फिर भी मंजिल अभी बाक़ी है
गिर के उठे कई बार
फिर भी रूह का स्थापित होना बाक़ी है
किस्से कई, कई कहानियाँ हुईं
किताबें छपनी अभी बाक़ी हैं
कई लगाई डुबकियाँ
फिर भी समंदर को पार करना अभी बाक़ी है
कभी तिनके ने संभाला
कभी ख़ुद ने संभाला
जीवन का रस अभी आना बाक़ी है

-


26 APR AT 6:31

Adjust your crown,
pave your own path,
Hone your skills
Yet do not shy away
From laying foundations
For others to step up
Embrace your light
To spark the lamp
In someone’s life
For it might be a tiny bit for you
And yet a whole pie for some!

-


29 JAN AT 10:16

कुछ को विरासत में सब मिला
हम को मिली न कौड़ी
कमरतोड़ मेहनत के फल लगे
सब बाटें चोरी चोरी

-


Fetching Vishakha Rajpoot Quotes