लिखी हुई तकदीर को स्वीकारने वालों कि तकदीर और निखर जाती हैं !!!
-
रेत की सीरत ही है फिसलना,
उसे पकड़ने की कोशिश न कर ,
जिंदगी की नियति है चलना,
अपने आप को रोकने की साजिश न कर .....-
जहाँ हवा ले जाए, वहाँ बादल जाए,
और अपना कर्म भी सही से निभाए !!!
#just go with the flow and belive in karma...-
जैसे पूर्णिमा करे चंद्र को पूर्ण,
वैसे गुरु बनाए जीवन संपूर्ण !!!
HAPPY GURU PURNIMA 🙏
-
ढल जाएगा हर वो हसी लम्हा उम्र के तकाजे के साथ, पर यादो का कारवा जारी रहेगा !!!
-
If "BUT" is your FRIEND then "SUCCESS" is your ENEMY !!!
Mind it !!!-
जिस तरह पीपल का वृक्ष बीना पानी के भी पनप जाता है, पर गुलाब का पौधा बिन पानी नहीं पनप पाता,
वैसे ही कुछ रिश्तों को लगातार पानी देते रहना ही ठीक हैं।
नाजुक चीजों का ध्यान रखना जरूरी हैं !!!-
Though the TIME or SITUATION are ON or OFF , MUSIC has the power to keep you "ON" in any situation you are !!!
HAPPY WORLD MUSIC DAY !!!-
बेईमानी शुरू इंसानो ने की थी ,
खत्म उसे प्रकृति कर रही हैं !!!!!-