Vishaka Oza   (Avisha)
658 Followers · 38 Following

https://youtube.com/shorts/cMf6Ognbvnk?feature=share
Joined 5 September 2020


https://youtube.com/shorts/cMf6Ognbvnk?feature=share
Joined 5 September 2020
10 JUL AT 14:46

सपनों की दुनिया में
अक्सर ख्वाब अधूरे रह जाते हैं
जो अपने होते हैं
कब पराए हो जाते हैं

-


10 JUL AT 14:43

औरत आदमी को मुफ्त में मिलती है
इसलिए कदर और कीमत नहीं रहती है

-


9 JUL AT 20:21

कभी किसी के ख्याल में रोना नहीं
वक्त उसे रुलाएगा
जिस दिन हमें हंसाएगा

-


9 JUL AT 20:18

बात तो सच है कि हमें गुरूर है
अपनी हर उस बात पर जो
हम कहते हैं और पूरा करते भी हैं

-


9 JUL AT 20:16

बच्चे अगर माता-पिता को ओल्ड एज होम में
छोड़ सकते हैं तो बच्चों को माता-पिता क्यों
नहीं अनाथ आश्रम छोड़ सकते हैं

-


7 JUL AT 23:55

तुम्हारी दोस्ती अपनो से भी प्यारी है
एक मुलाकात जनाब याद हमारी है


tumhari Dosti apnon Se bhi pyari Hai
ek mulakat janab yad hamare.
Avisha

-


4 JUL AT 23:14

चेहरे की हंसी हमेशा बरकरार रखना
कोई मिले ना मिले हर तुम्हे
गम में हमे तुम हमेशा साथ रखना

-


22 JUN AT 23:03

मन ही मन में कुछ ख्वाब बुने थे हमने
जो अपने थे वह बन ना सके
दूसरों की बाहों में रह कर भी
हम अपने सपनों को पूरा कर ना सके

-


22 JUN AT 22:57

कुछ पल जीने के लिये अच्छे मिल जाय ,
तो जी लेना चाहिए समय बदलते ,,
वक्त नहीं लगता है ।

-


20 JUN AT 22:59

क्या दर्द औरत के हिस्से में लिखा है
खुशियां उसी मर्द की जो
औरत के दर्द का कारण होता है

-


Fetching Vishaka Oza Quotes