Vishaal Suryakant   (विशाल 'सूर्यकांत')
32 Followers · 53 Following

In search of best words of feelings #vskviews
Joined 31 January 2018


In search of best words of feelings #vskviews
Joined 31 January 2018
15 AUG 2021 AT 9:49

"तुम सरहद के सैनानी हम पूरे करें देश के अरमान तुमने थामी बंदूकें हाथों में हम थामें इंसानियत की कमान" ||स्वाधीनता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं || - विशाल सूर्यकान्त स्टेट एडिटर ETV भारत,दिल्ली

-


10 AUG 2021 AT 7:53

सावन की झड़ी में सूखा ये दरख्त...
बाकी सभी पा गए सुहानी रंगत

शायद बदलना उसकी सीरत न थी
पर कुदरत से ये उम्मीद भी न थी

आसमां, तेरी रहमत में नहीं ईमानदारी
बाकी सब के लिए हरियाली चादर
इसके हिस्से खुश्क पतझड़ी पारदारी..! (पारदारी- पक्षपात)

-


6 AUG 2021 AT 15:00

कुछ रिश्ते किताब जैसे होते हैं जज़्बात,लफ्ज़ो से भरपूर... मगर खामोश

-


31 JUL 2021 AT 20:32

कहां मिटेंगी दूरियां,सपने जो जद से दूर हैं
तू ही बता ऐ मौला मेरे,क्या तुझे मंज़ूर है..
एक उम्र और पाल लिए उसूलों के मर्ज़ कईं
दिल हुआ दर्दीला किस्सा,ज़ख्म बहुत नासूर हैं
तू ही बता ऐ मौला मेरे,क्या तुझे मंज़ूर है ... #vskviews

-


22 JUL 2021 AT 11:27

मसरूफ़ रहने का ये अंदाज़
तुम्हें तन्हा ना कर दे कहीं
रिश्ते फुर्सत के नहीं ...
तवज्जो के मोहताज़ होते हैं... #vskviews

-


20 JUL 2021 AT 16:57

चराग़ों का चलेगा तब तलक ही सिलसिला
हवाओं का रुख़ जब तलक संभाला जाए

लंबा सफर तय कर अब यहां आए हैं हम कुछ तज़ुर्बा इस मुकाम पर खंगाला जाए

तुम ही बताओ ज़रा कि अब क्या चाहते हो
बेसबब ख्वाहिश को क्यों फिर सजाया जाए

अजनबी,अनकहा रिश्ता भी मंज़ूर हमें
क्या ज़रुरत,ज़माने में सब सच बताया जाए #vskviews

-


15 JUL 2021 AT 9:42

कभी बेपनाह मोहब्बत बरसाए...
तो कभी बेहद गुम-सुम,गुमनाम सी है
ये हसीं बारिशें भी, बिल्कुल तुम जैसी हैं...

-


10 JUL 2021 AT 8:52

उन्हें ये डर है कि कहीं वो बदनाम ना हो जाएं...
हम कहें चलो,शोहरत के नए इंतज़ाम हो जाएं... #vskviews

-


3 JUL 2021 AT 11:42

तेरे आंचल में लुका-छिपी ...
कैसी थी वो मेरी अठखेलियां
तेरी आंखों में वो आज भी नज़र आता है
एक मां ही तो है जग में
वरना कौन,किसे, इस तरह अपनाता है

-


27 MAY 2021 AT 8:25

रूह हो बेचैन तब ही शिकायत होती है वरना ज़माने में, बे-वजह कहां अदावत होती है ...

-


Fetching Vishaal Suryakant Quotes