Virendra Somani   (VS)
54 Followers · 2 Following

read more
Joined 6 January 2018


read more
Joined 6 January 2018
11 NOV 2023 AT 19:49

Wishing you and family
a very Happy Deepawali 🪔

With Best Wishes 🪔
Virendra Somani & Family.

-


6 AUG 2023 AT 12:00

WAQT
तेरे जैसा दोस्त शायद कोई नही यहां,
तू सही, तो सब सही,
तेरे बिना कुछ भी नहीं।

-


11 MAY 2023 AT 10:05

चले जाते है हार कर यू कैसे लोग,
क्या कीमत जिंदगी की इनको पता नही।
क्या होते है वो अपनो के लिऐ,
क्या जाने वाले जानते नही,
यू छीन लेना खुद को सबसे,
कैसे आसान होता होगा,
क्या बोझ वो भी जिंदगी मैं ढोता होगा,
किसी का दर्द हमे क्या पता, या क्या समझेंगे हम,
पर क्या चले जाना ही छोड़ कर सबको,
एक और सिर्फ रास्ता बचा होगा ।
पाला पोसा बड़ा किया जिन हाथों ने,
उन्ही हाथो से उसकी अंतिम यात्रा ।
जीते जी मार जाता है सबको जाने वाला,
अगर रहकर सुलझाया होता,
दर्द अपनो को बताया होता,
तो ये दिन, ये घड़ी, का सामना न करना पड़ता।
वो आज अगर होता,
तो उसके घर वालो को जीते जी इस सजा का सामना न करना पड़ता।

Life is precious and a beautiful gift, Loosing and giving up is not at all a solution.Together there is a solution to everything,
Don't lose .. Never give up ...
Talk resolve and stay ....

-


10 OCT 2022 AT 1:35

दोस्त कहते हो, और राज ऐ दिल बयां भी नही करते।
तो फिर दोस्ती कैसी।

दोस्ती है तो होड़ कैसी, होड़ है तो फिर दोस्ती कैसी।

माना गलतियां हमसे भी हुई होगी, तू पूछने भी नही आया, न मनाने आया, तो फिर दोस्ती कैसी ।

घर परिवार, बीवी बच्चे और खून के रिश्तों में उलझा होगा,
सुख दुख आया , पर दोस्त याद नहीं आया तो दोस्ती कैसी।

-


5 AUG 2022 AT 9:05

Saying good things..
And actually doing good ...
Are totally two different things...
Focus on action rather on words for better clarity..
Applies everywhere....

-


1 APR 2022 AT 9:02

मुश्किल नहीं जिंदगी इतनी
गर साथ एक दूसरे को दिया जाये।

होड को छोड कर,
एक दूसरे के लिए,कुछ किया जाए ।

अपनी मर्जी से न मिली, न खत्म होगी जिंदगी,
फिर इस सफर मैं, गुरुर किस बात का किया जाए।

कुछ न लाएं,न ले जाएंगे,
फिर क्यूं, इक्ट्ठा करने की चाहत मैं,
जीवन रस मैं, जहर घोला जाए।




-


1 APR 2022 AT 8:53

जंग लग गई है सोच पर सबकी आजकल,
कोई अच्छा भी करे, तो सोचते है कुछ मतलब होगा ।

-


21 MAR 2022 AT 19:14

Making ppl understand ..

-


21 MAR 2022 AT 19:08

जब तक आप बीती न हो

-


15 MAR 2022 AT 19:30

जब तू नजर आती है 😍

-


Fetching Virendra Somani Quotes