समझदार होने की कीमत कुछ इस तरह हमने चुकाई है,
न जाने कितने रिश्तों से हुई रुसवाई है।
अब खुदा को गलत बताने लगे वर्तमान को देख कर साहब,
हमने अतीत न जाने कितनों की आशाऐं गवाई है।
-
तु हमें उन दिनों क्युं नहीं मिला,
जब हमें शौक थे सवरने कें,
हमने जीने की उम्र मे साहब,
कुंवर ने पाल रखे है शौक मरने के।
-
To become a player of long innings, it is very important to understand the opening balls and play.
@kunwarSahab_Dayri-
किसी से मौहब्बत है तो
मेरे दोस्त बेशक इजहार कर,
पर उनसे भी मौहब्बत मिले
बस इस बात की उम्मीद मत कर।-
न जाने किस गुमान है साहब लोग यहाँ,
हम तो खुदा को भी भूल गयें आप बस महज इक इंसा है।-
अमीर घरानों से रिश्तें जुड़ते बढ़े सस्ते में है,
पर जब टूटते हैं तो भारी कीमत चुकानी पड़ती है।-
मझधार में पुल की नींव नहीं रखना मुझे
जब किनारे लगजाउगा तो तब नींव नहीं आशियाना बनाउंगा।-
कुछ सवालात की रहम है जो
हवालात सी हो गई है जिदंगी,
वरना खुले आसमानों में आशियाना
बनाने का हुनर तो हम भी रखते हैं।-
सब्र रख मेरे भाई सब ठीक हो जायेगा,
ऐ महज लम्हा ही है बस बीत जायेगा,
जो गया है अगर वो तेरा है तो यकीन कर,
इक रोज बापिस लौट कर जरूर आयेगा।
-
खेल को खेल की भावना से खेलो और देखों,
जब भी खेल को अलग दृष्टिकोण दोगे,
तो खेल आपको आपकी औकात दिखाऐंगा,
यह कड़वा सच आसानी से नहीं पचेंगा,
बेटा जो सिर्फ खेल को खेल की भावना से खेलेगा वही जीतेगा।-