जब लोग सामने से लड़ नहीं पाते हैं,
तब लोग बदनाम करने लगेंगे ।-
ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्ष शान्ति: पृथिवी शान्तिराप: | शान्तिरोषधय: शान्ति: वनस्पतय: शान्तिर्विश्वेदेवा: || शान्तिर्ब्रह्म शान्ति: सर्वँ शान्ति: |
शान्तिरेव शान्ति: सामा शान्तिरेधि सुशान्तिर्भवतु ||
॥ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥-
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।।💔-
मन मोती अरु दूध रस, इनकी सहज सुभाय।
फट जाये तो ना मिले, कोटिन करो उपाय॥-
तरक्की की फसल, हम भी काट लेते,
थोड़े से तलवे अगर हम भी चाट लेते...
बस मेरे लहजे में, "जी हुजूर" न था,
इसके अलावा, मेरा कोई कसूर न था...
अगर पल भर को भी, मैं बे जमीर हों जाता,
यकीन मानिए, मैं कब का अमीर हो जाता।-
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल
पर अपना दिल रखकर देख।
धड़कन ना बढ़ जाए
तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।।-
सच्चाई
दुश्मन से ज्यादा उस
इंसान से सतर्क रहो
जो आपके दुश्मन
का भी दोस्त हों और
आपका भी दोस्त हों
-
अगर किसी से बदला लेना हैं तो ,
वकालत का license लीजिए ।
ना की बंदूक का ।।-
इस दुनिया से तो मेरा
मन कब का भर चुका हैं ।
बस ये मोबाईल हैं जो मुझे
हिमालय पर जानें से रोक देता हैं ।।-
खुदा सलामत रखें
उनकी आंखों की रोशनी ।
जिनकी नजरों को
हम चुभते बहुत हैं ।।-