वज़ह होती तो दिमाग़ लगता, पर हमने तो दिल लगाया है
जिंदगी उस दिन समझी, जिस दिन से तुझे पाया है-
अभी तो छोटा बच्चा हूँ, अभी बहुत काम करना है
देश... read more
किसी लड़की की मोहब्बत पर हद से ज्यादा यक़ीन तब करिये जब वो स्वयं तुम्हारे लिये पागल हो जाए
वरना लड़कों की तरह
पल भर में 'I Love You' बोलने वाली लड़कियों से भी दुनियाँ भरी पड़ी है
-
जो लोग मन की भावनाओं से, आशाओं से, एवं ह्रदय के निर्मल संबंधों से खिलवाड़ या मज़ाक करने के आदी होते हैं; उन्हें दुबारा अपने जीवन में आने का मौका बहुत सोच समझकर कर देना ही उचित समझदारी का परिचय देती है
😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔-
जो रिश्ते हमें मूल्य चुकाकर बनाने पढ़ते हैं, वे हमेशा हमारा साथ नहीं दे सकते
जो रिश्ते स्वंय ही हमसे रिश्ते बनाकर निभाने लग जाते हैं
वे हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते
💞💞💞💕💞💞💞-
Love:
Can't be defined, but can be said
Can't be touched, but it can felt
The basis of everything what happens around us and in lives,
is the love.-
हाय! मेरी जिंदगी यह मैं अकेला कैसे ढोंऊ
दाता दुनियाँ के दिगंबर हाय! मेला कैसे ढोंऊ
ईंट पत्थर की इमारत खंडहर सी लग रही है
सौम्य सुंदर शक्ति सम बिन बाग रेला कैसे ढोंऊ
-
जबसे तनमन तुम समाई, आँख, दर्पण, साँस बनकर
मैं सदा तेरा रहूँगा, प्रियतमा, प्रिय, पास, बनकर-
जग बैरी को हम क्या बोलें, कोई मिली शयानी ना
जित देखूँ उत लोग मधू सँग, हमरे खातिर पानी ना
😓💕-
काश! कि जो भी अपना कहे, जीवनसाथी या संसार
आए तो फिर 'जाए ना वो', चाहें मिट जाए संसार-