🇮🇳 HAPPY INDEPENDENCE DAY 🇮🇳
: Let's learn, explore, implement and help each other make our life full of happiness 😊 and love 💞......so that at one point of time everyone can create an independent world of life ✌️✌️.
💫🌟🌟🌟🌟🌟JAI HIND🌟🌟🌟🌟🌟💫
-
🎂: 10th July
Like conversation with people
Love to write Poems ... read more
No doubt.....! We love parents too much. At the same time they love us more than we love.
And if we are ready to sacrifice the things we really want by heart for their respect, then we can imagine and expect their level of respect for the things we want by heart.....iff we do in a way we are meant to do and achieve the goal first.
Think positive, things will happen positively!!-
बेजान सी जिंदगी, उत्साह होनी चाहिए; सपनों के लिए एक सपना तो होनी चाहिए ।
जीना मरना तो जिंदगी का दस्तूर है, पर जीने मरने और मर कर भी जीने का जज़्बात बिखरने चाहिए ।।-
💥 BHOJPURI 💥
जब मन ना करे बोले के, त याद कर् होली के !
दुश्मन भी दोस्त हो जाला और साथे ही लगे बोले के :::::::होली हो.........!!
❤️🧡💛💚💙💜🤎🖤🤍♥️💝💖💗
Happy Happy colourful and joyful HOLI
💗💖💝♥️🤍🖤🤎💜💙💚💛🧡❤️-
खुद से खुद को जानती है, फिर भी सब कुछ पहचानती है ;
नारी वो मर्म है जो बिन तेल भी दीपक जलाना जानती है !
खुदा खुद भी इतने मरहम लगाने से वाकिफ नहीं, इसलिए इन्हें इतने सारे गुणों से संवारती है !!
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
♀️♀️Happy Women's Day♀️♀️
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡-
Happy Valentine's Day to all my dear friends!!
Remember, it's not just for the couples; it's to celebrate love in all the forms.
Because, Love is all around you !
((Please don't miss-interpret))-
जब विश्वास अटल हो और सच्ची लगन हो;
तो सारे कायनात लग जाते हैं हमारे लिए खुशियां जुटाने में।
-
जान नहीं ज़हान चाहिए, दिल में एक छोटी सी अरमान चाहिए!
जरा पता तो लगाओ ये किसकी बातें करता है...!
जब नम होकर दिल से पुछा, तो ये प्यार से बोला: बस हमें इस लहलहाते तिरंगें की शान चाहिए !!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
☀️HAPPY REPUBLIC DAY ☀️
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
हम दोस्त अच्छे नहीं हैं तो क्या हुआ, इंसान तो अच्छे हैं!
कहते हैं, कि समय के साथ सब कुछ बदलता है।
इंसानियत है तो दोस्ती तो अपने आप बाहर निकल कर आएगी !!-
"गुज़ारिश"
गुज़ारिश हम करते हैं तूफ़ान लाने की, ज़िंदगी को खास तारिके से आसन बनाने की।
मशबरा तो हमारे तन मन दोनों का चाहिए, क्योंकि जरूरत है नए साल के हर नए दिनो में कुछ तरक्की लाने की।
माना हमारी जरुरत कभी खत्म नहीं होती, पर जरुरत ही तो दिशा देती है कुछ नया कर जाने की।
सपना देखने की आदत नहीं है मुझे, पर हकीकत ने सिखा दिया एक-एक मेहनत की ईंट लगाने को।
कास सपने ही हमारे हकीकत होते, तो बस रह जाती दिन और रात में फ़र्क मिटाने की।
हकीकत ही सपना है, और मेहनत ही अपना है अगर ये हम जान ले, तो कोई ताकत नहीं होगी हमारी ताकत को मिटाने की।
गुज़ारिश हम करते हैं तूफ़ान लाने की, ज़िंदगी को खास तारिके से आसन बनाने की।
Let's welcome healthy🙌 and joyful💗 New Year-