Virendra Jain   (विरेन्द्र जैन "माहिर")
122 Followers · 51 Following

read more
Joined 20 October 2017


read more
Joined 20 October 2017
8 AUG 2024 AT 10:00

तेरे साथ फूट फूटकर सारा देश तेरा रोया है,
तेरे आंसू ने मां भारती का आंचल भिगोया है,
तू खुद में सोना और चांदी, वज्र सी मजबूत तू,
तूने पदक न कोई खोया तुझको पदक ने खोया है!!

-


25 MAR 2024 AT 12:00

भांग के साइड इफेक्ट्स

ये किसने भांग पिला दी है आसमान को,
यूँ चक्कर सा खा रहा है,
मैं सर पर उठा रहा हूँ वो पैरों तले आ रहा है ...!!

नशा रंगों का इस क़दर चढा है इंद्रधनुष पर,
फिसलता पहाड़ों से जा रहा है,
औंधा पड़ा बादलों के गले का हार बना जा रहा है!!

रंग छुड़ाने को सूरज कूदा पानी में है छपाक से,
जाने कौन सा ओलंपिक जीतना है उसको,
दूर उस छोर तक समंदर के तैरता ही चला जा रहा है!!

भटकता रहा है सारी शब आवारा चांद,
दर-ओ-दीवारों से आसमां की टकराता हुआ !!
कोई पंछी सुबह उसको घर छोड़ आ रहा है !

-


25 MAR 2024 AT 11:28

आप सभी को एवं आपके पूरे परिवार को लोकोत्सव होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं...🙏🏻🙏🏻🙏🏻

हाइकु -

कर्मों की होली
अनंत भव हो ली
निज को खोये

🙏🏻🙏🏻🙏🏻
संसार के सभी जीवों के कर्मों की होली जले और सभी शुद्ध बुद्ध सिद्धत्व को प्राप्त कर सकें, ईश्वर से यही भावना भाते हैं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

-


5 MAR 2024 AT 0:07

कभी आफताब का नूर हो तुम,
कभी सूरज की ज्योति,
कितने अधूरे होते हम,
अग़र तुम ना होती !!!

विरेन्द्र जैन नागपुर

-


25 MAY 2023 AT 10:42

क्या अच्छा है क्या बुरा है, देखने का नज़रिया है
किसने बांधा है इस नभ को कभी देखा कुई सिरा है,
मिसाईल लाख इकट्ठी कर लो तुम लेकिन
जो छू आती है इस नभ को वो छोटी सी इक चिड़िया है !!

-


21 MAY 2023 AT 16:37

कहते हैं,
कुछ शताब्दियों पहले
ब्रिटिश साम्राज्य के देशों में
ईश्वर को प्रसन्न करने के
चाय दी जाती थी!!

तुम्हारी आंखों में भी
एक अलग चमक दीखती है मुझको,
इसे पाने की !!

मुझे पूजा पद्धतियां नहीं आतीं,
अपने ईश्वर को मनाने के लिए
मैं एक कटिंग चाय लेकर आया हूं,
कि तुम मुझे मेरे हिस्से का प्यार
अता करो !!

#International_Tea_Day
#21st_May_2023

-


14 FEB 2023 AT 10:05

यूं तो संसार में हरेक से प्रेम कर सकते हो तुम
अग़र, मौका मिले कभी
तो किसी कवि से प्रेम जरुर करना ।

उसके बेतरतीब बढे बालों में
हो सकता है कई उलझनें हों,
मग़र इंसान की उलझनों को
सुलझाने का एक अलग
नज़रिया होगा उसका !!
जिसके ख़्याल घुटन भरी रातों में
मशाल की तरह जल उठते होंगे !!

इसलिए
कभी ना कभी जीवन में
ऐसे शख़्स के साथ समय जरूर बिताना ।

और मौका पड़े
तो उसे इश्क़ कर देखना,
दो चार बरस ना भी तो दो पूरे मौसम
सही !!!

-


13 FEB 2023 AT 20:38

अधरों से अधरों का मिलन वैसे तो प्यार में बुरा नहीं,
इश्क़ मग़र रूमानी हो तो ये आलिंगन फिर पूरा नहीं,
डूब के उसकी आंखों में "बोसा" इक माथे पर रख दो,
जनम जनम का प्रेम है ये इक जनम में होगा पूरा नहीं!!

ज्यौं नदी आलिंगन करती गहराई में सागर जाकर,
दूर क्षितिज में अंबर जैसे चूमे धरती पर छाकर,
पत्थर भी खिल उठते हैं झरनों के मधुर छुअन से कभी,
अतर्मन का चुंबन हो इक दूजे में गहरे जाकर !!

-


9 FEB 2023 AT 23:52

कहते हैं,
कुछ शताब्दियों पहले
लैटिन अमेरिकी देशों में
ईश्वर को प्रसन्न करने के
चाकलेट दी जाती थी!!

तुम्हारी आंखों में भी
एक अलग चमक दीखती है मुझको,
इसे पाने की !!

मुझे पूजा पद्धतियां नहीं आतीं,
अपने ईश्वर को मनाने के लिए
मैं चॉकलेट लेकर आया हूं,
कि तुम मुझे मेरे हिस्से का प्यार
अता करो !!

#Happy_Chocolate_Day

-


8 FEB 2023 AT 23:53

कितनी सच्ची है उसकी ख़ामोशी
लफ्ज़ तो रंग बदला करते हैं ||

#मौन_ इज़हार
#आंखों_आंखों_वाली _मोहब्बत
Instagram || v_jain13

-


Fetching Virendra Jain Quotes