हिसाब तीन सालों का
अच्छा मैं कह नहीं पाया
फिर एक रोज़ तेरे बिन रह नहीं पाया
क्यां जवाब मिलेगा आज मेरे सवाल का
वो हिसाब तीन साल का
मैं कही परेशान था , तू कहीं अनजान थी
मेरे लिए बस कुछ लम्हों की मेहमान थी
छुप छुप कर देखने का तरीका तेरा ,बड़ा कमाल का
हिसाब है तेरे पास तीन साल का
-
Insta-Creative_ladka04
Utube-social poetry & tales
साथी कैसा है इससे पड़ता हैं फ़र्क़
कभी स्वर्ग महसूस होता है तो कभी नर्क
थोड़ा सा अपने साथी को जान लीजिए
कहना कभी माँ बाप का भी मान लीजिए
हर चीज़ प्यार में प्यार नहीं होती
और सच्चाई यू ही रह जाती है सोती
आपको पता होता है वो शक्स शायद सही नहीं हैं
मगर फिर भी आपकी सोच वही की वही हैं
माँ बाप नाखुश , ज़िंदगी में बस दर्द और हार
ऐसे बसाकर कितना बस जाता संसार
वो कैसा प्यार जिसमे कोई खुश ही नहीं हैं
दोस्त सोच ले क्या तेरा दिल सही हैं
परेशान रहना , सबसे लड़ना , ज़िन्दगी को बस खरोचां
तू कितना आगे बड़ी बता ना , कितने बार अपना भला सोचा
सब कुछ उसके लिए, जिसने तुझे आज इस हाल में उतार दिया
तूने एक माँ बाप के बच्चे को बेरहमी से मार दिया
अब ख़ुश है तू , तुझे अब वो तेरा यार मिल गया
ना माँ बाप मिले , ना ख़ुशियाँ फिर काहें का तेरा संसार मिल गया
तेरी सोच मर गई हैं, काश तेरा जमीर भी मर गया होता
ऐसा पागलपन करने से काश तेरा दिल भी डर गया होता
सबसे एक ही उम्मीद है
महसूस करे आप प्यार में किस ओर जा रहे हैं
आप ख़ुद को पा रहे हैं , या बस धसते जा रहे हैं
फ़ैसला आपका है , ज़िंदगी आपकी हैं 🧿🧿💕
-
👩❤️👨Jab V Met 👩❤️👨
जो मान ले तू जान मुझे
फिर कर लेना परेशान मुझे
सारा गुस्सा इधर उतार लेना
दो चार मुक्के मार लेना
ग़ुस्से में तू कितना भी मुझे नाराज़ करेगी
दिल पर हमेशा तू राज करेगी
रोज़ ख़ुद में कुछ ख़ास पाएगी
मेरे दिल के हमेशा पास पाएगी
मुझे पता है कई दफ़ा तू परेशानीं में चिल्लाएगी
मगर यहाँ से कभी उची आवाज़ नहीं आएगी
तू करके सब कुछ बस एक बार मुझे गले लगाना
ये दिल तेरे पास हैं मेरा मुझे महसूस कराना
वादा रहेगा 7 जन्मो का
जो तू मान ले जान मुझे
फिर कर लेना जितना चाहें परेशान मुझे
-
आने वाली पीढी के लिए
रह ना जाएँ कुछ अधूरा
आइयें मिलकर करते हैं
हम सबका सपना पूरा
बनाते हैं दूरी केमिकल,प्लास्टिक से
आसमान को रहने देते हैं नीला
जल जाएँ तो दम घुट जाएँ
ये पदार्थ ऐसा हैं ज़हरीला
साफ़ रखते हैं पहाड़ो को नादियों को
आगे वाली पीढी भी घूम सके पानी पी सके
जो भरोसे बैठे है पहाड़ो के नदीयों के
वो जानवर भी दुनिया में जी सके
पेड़ लगाते हैं फैलाते हैं हरियाली
ये सासें इनके बिना नहीं मिलके वाली
कमी संसाधनों की बन ना जाए कोई रोग
इसलिए आगे का सोचकर करना होगा उपयोग
करते हैं वादा ख़ुद से साफ़ सफ़ाई का
ग़लत पदार्थों से हमेशा के लिए जुदाई का
चलो फिर हसीन हर एक पल बनाये
आने वाली पीढी के लिए कल बनायें
ध्यान ना दिया तो ये दिन कट ते जाएँगे
और ये संसाधन हर रोज़ घट ते जायेंगे
आइयें हम तुम मिलकर ख़ुद से ये सवाल रखें
कैसे हम इन सब संसाधनो का ख्याल रखें
-
Racchu😇
meri pyari🥰 साली 🧿साहिबा 😇
वो दिखने में सुंदर हैं
बोले तो कमाल हैं
आँखें चमकदार उसकी
मुस्कान बेमिसाल हैं
कोई इतना ख़ूबसूरत कैसे हैं
मेरा ख़ुद से ये सवाल हैं
फिर उसकी चित्रकारी
जैसे हाथ में कोई जादू हों
तस्वीरे इतनी असली लगे ,
कैसे ना कोई बेकाबू हों
सच में उसके पास अद्भुत कला है
जिसके काम आ जाए सच में उसका भला हैं
एक रोज़ उसकी ये कला छा जाएगी
उसकी हर तस्वीर सबको भाएगी
उसकी ये कला हमेशा चलती रहें
उसके रंगों से सुबह शाम ढलती रहें
कुछ वक्त और फिर दुनिया उसे पहचानेगी
वो जादुई हाथो वाली लड़की, इस नाम से जानेगी
भगवान ये कला देता है उसे, जो बना हो ख़ास
वो प्यारी सी रचूँ रहें सबके दिल के पास
ऐसे ही वो एक रोज़ सबके दिल में समायेगी
और उम्मीद हैं उसके जीजू की ये छोटी सी कहानी
उसे पसंद आएगी 😇😇😇🫡✌️🥰-
जो तुम मिलो
जो तुम मिलो
तो ना कुछ और चाहूँ
मेरा रोज़ एक सपना
हर पल तुझे पाऊँ
तू भी चाहें मुझे
तुझे इतना भा जाऊँ
बस जा मुझमें अभी
मैं फ़र्क़ ना कर पाऊँ
ये सब हो जाएगा
बस उसे नज़र तो आऊँ 😇-
Love forever ❤️❤️
वक्त बदलेगा हालात बदलेंगे
मैं हर हालात में तुझे चाहूँगा
हम फिर जन्म लेंगे नया रूप मिलेगा
मैं फिर तुझे हर जन्म में पाऊँगा
प्यार सात नहीं इक्कीस जन्म वाला है अपना
मैं ये एक रोज़ करके दिखाऊँगा
जो तू सात समुंदर पार भी होगी
मैं वक़्त से पहले पहुँच जाऊँगा
तेरे लिए बना हैं विरु हमेशा
ये क़सम हर पहर खाऊँगा
जिस जन्म तुझे ना मिले जन्म
उस जन्म मैं भी नहीं आऊंगा
ना जाने कितने जन्म लगेंगे लेकिन प्यार यूही रहेगा
मैं हर लम्हा तेरे साथ रश्मी यू बिताऊँगा
कुछ भी हो कैसा भी हो
मैं हमेशा तुझको चाहूँगा ❤️❤️❤️🧿
Forever ❤️🧿♥️😘
-
U Turn❤️🧿
जैसे मैने तुझे चुना था
काश तू भी चुन लेता
ख़्वाब एक दूसरे के
कुछ तो बुन लेता
मैं टूटा था उम्मीदों से छूठा था
क़िस्मत ऐसी थी भगवान मानो रूठा था
मैं चिल्लाता रहा कि अब अकेलापन नहीं
तू दोस्त एक दफ़ा तो मेरी सुन लेता
तेरे सपने मैंने अपने मानें थे
आज तेरे हर किस्से अनजाने थे
तू कहता था कि मैंने तुझे ज़िंदगी दी हैं
फिर क्यों तेरे जज्बात रंग गये पुराने थे
यू वापस जाना था तो तू आया क्यों
मैं ख़ामख़ा किसी को फिर भाया क्यों
प्यार फिर हो सकता हैं क्यों बोला मुझें
इश्क़ इज़हार मुझसे फ़रमाया क्यों
एक रोज़ तो कभी याद करेगा
कोई था जो सब ठीक कर देता था
बदले में मेरी एक मुस्कुराहट लेता था
तू बदला और बेवजह बदला
ना बदला तो ये दिल और मेरे जज़्बात
अब कोई दूसरा प्यार बोलता हैना
मैं मुसकुरा कर काट देता हूँ बात
काश तू दिमाग़ से ज़्यादा दिल की सुन लेता
मेरे इस आशियाने में एक ख़्वाब बुन लेता
दूसरे प्यार को अँखीरी बना देते यार
जैसे मैंने तुझे चुना जो तू भी हर बार मुझे चुन लेता
तू जो हर बार मुझे चुन लेता 🥹😞🙏😇♥️-
दिवाली वाली मुलाक़ात
सोचता था तुम जानते हों
मुझे कही ना कही अपना मानते हों
मगर बात आगे बढ़े कैसे
ये प्रेम कहानी हम गढ़े कैसे
और फिर उस रोज़ दिवाली के दिन
पठाखों का शोर और हल्का धुआँ
इश्क़ शायद उसी चौक पर था हुआँ
तुम वो साथ दोस्तों के पहनें लाल साड़ी
पठाखे ऐसे फ़ोड़ रहे थे जैसे कोई खिलाड़ी
मुझे देखा तो तुम बोले , तुम्हें कहीं जाना है तो जाओं
चलों चलो जल्दी से अपनी बाइक घुमाओ
मगर मंज़िल तो सामने थी अब कहाँ जाना था
मुझे तो शायद कब से यही आना था
मैं बोला आराम से हाथ जल जाएगा
तुम बोले तब क्याँ जब पल निकल जाएगा
मैं बोला ज़िंदगी एक है यार
तुम बोलें फिर कर लो ना इज़हार
मैं आगे बढ़ा और बोला ज़िंदगी साथ में देखना चाहोगे
अगली सारी दिवाली मेरे साथ मनाओगे ।
तुम्हारी हाँ के साथ ही सारे अनार बम जल गये
मानो शादी में हमारी वो बाराती के रूप में ढल गए
हर दिवाली तबसे कितनी ख़ास हैं
तू उस दिवाली से मेरे कितनी पास हैं
दिये की रोशनी सा है प्यार तेरा मेरा
और हमेशा जगमाएगा यही आस हैं।-
ऐसे थोड़ी प्यार होता हैं
तुम्हें कहता तुझसे ये संसार हो गया
दिल मर मिटने को तैयार हो गया
तू कहती ऐसे कौन तैयार होता हैं
चल वीरू झूठा ऐसे थोड़ी प्यार होता हैं
तू बातें सब जानती थी
फिर भी मुझे तड़पाती थी
तुझे पता था वीरू को दर्द होता हैं
फिर भी झूठें डेटिंग के क़िस्से सुनाती थी
मैं बोलता तुझे की ये सब सुनाना बेकार होता हैं
तू कहती नहीं यार ऐसे थोड़ी प्यार होता हैं
ख़यालों में एक दूसरे की बाहो में रहते थे
चाहे मुँह से एक शब्द नहीं कहते थे
मैं तो कहता था तू जान है मेरी
ये अजीब सी दूरी दोनों सहते थे
मैं जो बताता कि इतनी बेसब्री से किसका इंतज़ार होता हैं
तू कहती नहीं वीरू ऐसे थोड़ी प्यार होता हैं
तुझसे प्यार कर लिया और निभाना हैं
इस रिश्ते को जन्मों का बनाना हैं
तेरी साँसें भी लेती है नाम वीरू का
और वीरु भी बस तेरा दीवाना हैं
आजकल कहाँ प्यार , भरोसा इतना बेशुमार होता हैं
होता हैं वीरू ऐसे ही तो असली प्यार होता हैं ❤️-