Virender Rawat   (By - Virender Rawat)
175 Followers · 161 Following

Keep writing✍️✍️🎀
Insta-Creative_ladka04
Utube-social poetry & tales
Joined 25 December 2019


Keep writing✍️✍️🎀
Insta-Creative_ladka04
Utube-social poetry & tales
Joined 25 December 2019
YESTERDAY AT 8:26

✍️एक दिन पकड़े जाओगे 🫣

मतलब नहीं है तुमसे अब
मगर तुम ख़ुद की कहनियों में उलझे हों

जिस फ़रेब के रास्ते चुने थे तुमने
वहाँ चलकर कितने ही सुलझे हों

सब साफ़ हो जाएगा इस बार वाली बरसात में
लोगो झूठ पहचान लेंगे अब तेरी हर बात में

कितना मासूम और कितना बेचारा बन जाओगे
तुम कभी फिर किसी से रहम नहीं पाओगे

फिर तुम्हें नई कहानियां बनानी पड़ेगी
लोगों को रोते रोते सुनानी पड़ेगी

सच कहूँ तुम्हारा हर सपना करमों कि मार खायेगा
और शायद हर तरीक़ा तुम्हारा बेकार जाएगा

तनाव, पछतावा, और दुखों की बेड़ियो में जकड़े जाओगे
याद करना हाल अपना, जब अपने झूठ के साथ पकड़े जाओगे

ख़ुद को कभी चैन से सुला नहीं पाओगे
और सच को फिर कभी बुला नहीं पाओगे

सबको सीधा होना हैं ,कितने अकड़े जाओगे
याद करना हाल अपना , जब अपने झूठ के साथ पकड़े जाओगे

-


24 APR AT 9:50

📝वो पहली बार ❤️

किरोड़ीमल कॉलेज दिन सुहाना
वो तेरा फ़ैस्ट में लाल साड़ी में आना

मैं जो सोच रहा था एक रोज़ मरने की
मैंने अपनी जीने की वजह को पहचाना

तेरी मुस्कुराहट, तेरा चलना, सब कमाल था
Wanna dance with me मेरा शायद ये सवाल था

तुम सीधा मुकर गये और बोले सॉरी कोई साथ हैं
5min बाद ही किसी का तुम्हारे हाथो में हाथ हैं

वो Bsc फाइनल ईयर का Piyush, क़िस्मत अच्छी है साले की
और कोई पूछता नहीं है चाहत इस ग़रीब bcom वाले की

इतनी सी थी बस ये love story ,
क्योंकि कभी जुड़ ही नहीं पायी रिश्तों की डोरी

मगर फिर भी कहूँगा मेरे सपनों में तुम आज भी बवाल करती हो
क्यों पसंद नहीं किया मुझे first year से ये सवाल करती हों

-


23 APR AT 8:27

दिखावा

जीते ही जी मर के कभी जीया नहीं
सुकून है अकेले रहे दिखावा कभी किया नहीं

ना मतलब की भीड़ में रहे , ना गद्दारों के साथ कभी
झूठें को मुँह पर झूठा बोला , और बढ़ाई ना बात कभी

मतलब की हसीं ,मतलब की बातें
ज़िंदगी में होती है ऐसी मुलाक़ातें

फ़र्क़ पड़ता हैं आप कहाँ हो
जहां सब खड़े नक़ली हैं आप भी वहाँ हो

अपने फ़ायदे के लिए सौदा कितना करना हैं
ऐसे किरदारों के ज़मीर को तो मरना हैं

दिखावा बड़ी जल्दी दिख जाता हैं
छोटी छोटी जानकारी में बिक जाता हैं

जहां मन हैं वहाँ रहों
फ़र्ज़ियो को फ़र्ज़ी कहों

कोई मेडल तो नहीं मिलेगा मगर कुछ लोग आपको याद रखेंगे
सब दिल दिमाग़ से चला जाएगा मगर वो उसके भी बाद रखेंगे

जो ग़लत हैं वो खुश हैं
जो सही हैं वो परेशान हैं

ख़ुद से पूछ तू कैसा इंसान हैं ।

क्यों लोगो को ऐसा दिखता जा रहा हैं
दिखावें के चक्कर में बिकता जा रहा हैं ।

-


28 MAR AT 9:19

अनकहीं बातें

खुश रहों यार मुझें बस इतना कहना था
मैं इसलिए खुश था क्योंकि मुझे ख़ुश रहना था

पूछो ना खुद से ऐसे ही ज़िंदगी जीनी थी
ये वक़्त की दवाई ऐसे ही रोज़ पीनी थी

वो हसीं मज़ाक़ तेरा बंद तो नहीं हो गया
किसी बेवजह नींद में तो नहीं सो गया

अँखीरी बार कब खुद को सँभाला था
ख़ुद के लिए वक़्त निकाला था

कब पूछा था किसी से और कैसे हो ?
या तुम भी अब किसी मतलब जैसे हो

काम से हटकर क्या कुछ करते हों
या आज भी सातों दिन काम में मरते हों

एक बार बस ख़ुद से ये सवाल
इससे पहले ज़िंदगी बन जाये बवाल

क्या जैसे जी रहे हो ऐसे ही जीना हैं ??

-


28 MAR AT 9:01

गाँव से दूर हैं
शहरों में मजबूर हैं
सुकून ग़ायब हैं
इस तरह पैसे कमाने में चूर हैं

कुछ वक़्त से तनाव हैं
और अकेलापन भी भरपूर हैं



-


7 MAR AT 11:31

Ankita bhandari …
Wo ladki bechari ..
Darindo ne bemaut mari …
Wo bole kya kar loge sarkar hai hamari ..
Sarkar hamari hamare niyam kayade ..
Beti bachao beti padhao are bhaad me gaye aise waade..
Apradhi yo ko dedo bail..
Aur Ashutosh negi jaise logo ko hail

Mtlb kuch kaho to kanoon bataye
Magar khud kbhi aaina na dekh paye .
Ya kaand hamesha de bhoomi par ek daag rahega
Aaj Ankita hai sb chup hai kal koi tumhara chirag rahega ….
Justice for Ankita bhandari lol

-


27 FEB AT 10:02

सब अंधे हैं

चलानी सबको अपनी हुकूमत हैं
बस हंटर हाथ में हमारे होना चाहिए

कोई ख़ुद से आगे ना बड़े
हर कदम पे हमारे सहारे होना चाहिए

दूसरो को वैसे रखना हैं
जैसे ख़ुद नहीं रहना चाहते
ख़ुद के नाम के आगे बाज़ीगर
और दूसरो के आगे हारे होना चाहिए

चलानी सबको अपनी हुकूमत हैं
बस हंटर हाथ में हमारे होना चाहिए

-


21 FEB AT 11:37

सब जायज़ हैं 🙏

तेरे रूठ जाने के डर से
मुझे लड़ना नहीं आया
मैं आँखों से कब से कह रहा था
मगर तुम्हें पढ़ना नहीं आया
तुम तो कॉलेज के बाद सात समुंदर पार हो लिये
हमे अपने चबूतरे पर चढ़ना नहीं आया
एक रोज़ तुमने बताया कि शादी हो गई तुम्हारी
और हमे तुम्हारे नाम से आगे बढ़ना नहीं आया
तुम बोले की रोक लेते मुझे जाने नहीं देते यार
मैंने कहाँ की बस बेवजह हाथ पकड़ना नहीं आया
सुना हैं हमारे धोखे की कहानियाँ सुना के सहानुभूति बटोरी अपने
सही है यार हमे तो यार पाने के लिए बेवजह इल्ज़ाम मढ़ना नहीं आया

-


19 FEB AT 9:32

एक उम्र बाद सब याद आएगा
काश ये काश वो बड़ा सताएगा
जी लो ज़िंदगी जो ज़िंदा हो तुम
मरने के बाद कौन क्या ही पाएगा

-


15 FEB AT 12:35

कोई है जो बदला ले रहा हैं
सबके कर्मों का फल दे रहा हैं
सुना हैं हम जैसा दिखता हैं
वो अपना हर पल दे रहा हैं
वो जान रहा हैं अच्छा कौन बुरा कौन
इसीलिए भीड़ में रहता मौन
उससे हर बुरा शक्स हार रहा हैं
वो चुन चुन के मार रहा हैं
वो खेल में लोगो को उलझाता हैं
सुना हैं पापिओं को बड़ा तड़पाता हैं
वो तोड़ देता हैं सारे रीति रिवाज़ो को
फिर भी सबसे संस्कारी नज़र आता हैं
सबकी सजा दिमाग़ में पहले से तैयार रखता हैं
वो हर चाल पार अपना एक वार रखता हैं
उसे पहचान पाना बड़ा मुश्किल हैं
चहरे बदलने की बड़ी तेज रफ़्तार रखता हैं
कोई कहता है शायर है वो
लोगों को कहानी सुनाता हैं
उसकी कहानी में असली हर किरदार हैं
उसे समझ पाने का ख़याल भी बेकार हैं
वो लोगो को जगाता हैं
उन्हें अच्छा बुरा बताता हैं
लेकिन जब बात ना बने
तो वो जाल बिछाता हैं
बुरे लोगो को खुश देख नहीं पाता हैं
वो पल में भगवान पल में शैतान बन जाता हैं
वो अच्छे लोगो की उम्मीदों का बोझ सार रहा हैं
मक्कारों को मौत के घाट उतार रहा हैं
वो दया नहीं करता किसी बुरे पे
वो बस सुधार जाओ सुधर ज़ाओ यही पुकार रहा हैं

वो खयाली घोड़े पे सवार
हैं तो नहीं कोई कल्की अवतार
या वो आत्मा तो बुरा नहीं करती
या वो शक्ति जो कभी नहीं डरती

पता नहीं कौन हैं वो
मगर वो सब देख रहा हैं
जाल के कंकड़ फ़ेक रहा हैं
वो कभी नहीं हारेगा
बुरे लोगो को चुन चुन के मारेगा

वो किसी पर दया नहीं करता
क्योंकि वो किसी से नहीं डरता
उसकी शायरीं कहानी खून से लिखी हैं
लोगो को बस उसकी भोली सूरत दिखी हैं

वो खून लिख रहा हैं
पापियो को मार के कैसे मिले सुकून लिख रहा हैं

लगता हैं वो आ रहा हैं ।
या वो आने वाला हैं
मगर वो आएगा । वो सब खा जाएगा

वो एक अच्छा शैतान हैं
जिसका कर्म ही भगवान हैं

वो आएगा



-


Fetching Virender Rawat Quotes