ज़िंदगी की एक परेशानी में हूँ
अब लगता नहीं हैं जवानी में हूँ
जीता हूँ कई दफ़ा , कभी लम्हों में मर लेता हूँ
जो जैसा चाहता हैं वैसे कर लेता
सब अपना क़िस्सा सुनाते है मुझे
मगर लगता नहीं मैं किसी की कहानी में हूँ
अब लगता नहीं हैं जवानी में हूँ
प्यार करता हैं वो मुझसे
या शायद वो क़िस्मत से मजबूर हैं
मेरे लिए क्या कर सकता हैं वो
दिल को ये भी जानना हैं , बहुत क्रूर हैं
वो खुलें खयालों से घूमते है सड़को पर
, मैं अभी भी उलझन के पानी में हूँ
ज़िन्दगी की एक परेशानी में हूँ
अब कहता नहीं जवानी में हूँ-
Insta-Creative_ladka04
Utube-social poetry & tales
एक रोज़ तेरे सारे किस्से
मैं अपनी कहानी में लाऊँगा
तू शायद पहचान पाए खुदको
जब मैं तुझे ये कहानी सुनाऊँगा
कभी तो रातें बेचैन करे तो बताना
मैं एक कॉल पर तेरी तुझे लाखो कहानिया बताऊंगा
हर कहानी , मेरी ज़बानी
तू शायद बन जाए दीवानी
हा कहें की कुछ नया सुना ये सारी है पुरानी
लेकिन ख़ास वो लम्हा होगा जब तू कहेगी
पूरी पूरी रात कहानी लिखना ये काम तेरा है
मगर रुक ये कहानी तो मेरी , ये किरदार मेरा हैं
बस इतना सा मुझे जान लेना
मेरी कहानी में खुद को पहचान लेना
-
प्यार तो है इस रिश्ते से
मगर कभी कभी डरता हूँ
तू छोड़ ना दे अपना बनाकर मुझे
भगवान से ऐसी प्रे भी करता हूँ
-
तुम पहले वाले जैसे नहीं हो
हाँ तुम प्यार करते हो
वक्त बेवक़्त इज्जत भी करते हो
मगर शायद थोड़े वैसे नहीं हो
तुम पहले वाले जैसे नहीं हो
मैं बोला की मैं हू, ऐसा ही हूँ
देखलो तुम अब जैसा भी हूँ
साथ रहूँगा तुम्हारे हर कदम में वादा है
दिखने में चाहें कैसा भी हूँ
वो मुस्कुराई और बोली
तुमपर रंग भी मेरा है और ढंग भी मेरा
कुछ होकर भी कहा कुछ रह गया तेरा
ये kimti प्यार रे पगले ना जाने तेरा कैसा है
जैसा दिल को चाहिए था साथी तू बिल्कुल वैसा है।-
Don’t wait
एक रोज़ तुम इज़हार करो
कोई सुनने वाला ना हो
तुम प्यार करना चाहो
मगर कोई तुम्हें चुनने वाला ना हो
तुम बताओ अपने सपने दुनिया को
मगर कोई बुनने वाला ना हो
सोचो ऐसा हो तो क्या हो 🥺
Isliye waqt ka na intijar kar
Ja abhi jake ijhar kar
Ye raat din mohtaj nahi teri mohabbat ki
To dost tu bhi waqt be waqt pyar kar-
हो सके तो मुझे प्यार कर लेना
दिल खोल के बेशुमार कर लेना
हो सके तो मुझे प्यार कर लेना
मैं हो सकता हैं थोड़ा देर से आऊँ
तुम प्लीज़ मेरा इंतज़ार कर लेना
ना दिन देखना, ना रात
जब मन करे , कर लेना बात
एक कॉल ना उठाऊँ तो कॉल बैक तो बैक चार कर लेना
हो सके तो मुझे प्यार कर लेना
कोई ग़म हो , या पुराने झख़म
सब ठीक कर देंगे , ये खाएँगे क़सम
तुम तू ख़ुद को इस जर्नी के लिए तैयार कर लेना
हो सके तो मुझे प्यार कर लेना
-
मेरी नेगी ❤️
याद जो तेरी आयें मुझे सिरहाने में
मुझे तू ही नज़र आयें हर बहानें में
मैं कबसे तेरा इंतज़ार क्र रहा हूँ रश्मी
प्लीज़ अब और वक्त ना लगे तुझे आने में
उस दुल्हन के लिबाज़ में , कोई परी तुम
तुम्हें बताऊँ तुम्हारी क़ीमत , सबसे खरी तुम
मैं कितना चाहता हूँ तुझे मेरी आँखों में देखों
मेरी ज़िंदगी की हर उम्मीद से भरी तुम
अच्छा वरमाला के वक्त थोड़ा इठला कर आना
मैं थोड़ा रो जाऊँ तो तुम थोड़ा मुस्कुराना
प्यार असल में होता क्यां हैं
शायद ये जान जाए जमाना
तेरे मेरे रिश्ते में इंतज़ार हैं , इकरार हैं
एक दूसरे में विश्वास बेशुमार हैं
कभी तुम लड़े, कभी हम
मगर कमाल का अपना प्यार हैं
मेरी हर सांस में रश्मी नाम तेरा हैं
❤️
खुशियाँ किस्मत हमेशा लाने वाली है
मेरी आदत बहुत बुरा गाने वाली हैं
हमे प्रैक्टिस करनी है जान मिलकर
क्यों की तेरी आगरा ट्रिप आने वाली हैं-
मेरी नेगी ❤️
याद जो तेरी आयें मुझे सिरहाने में
मुझे तू ही नज़र आयें हर बहानें में
मैं कबसे तेरा इंतज़ार क्र रहा हूँ रश्मी
प्लीज़ अब और वक्त ना लगे तुझे आने में
उस दुल्हन के लिबाज़ में , कोई परी तुम
तुम्हें बताऊँ तुम्हारी क़ीमत , सबसे खरी तुम
मैं कितना चाहता हूँ तुझे मेरी आँखों में देखों
मेरी ज़िंदगी की हर उम्मीद से भरी तुम
अच्छा वरमाला के वक्त थोड़ा इठला कर आना
मैं थोड़ा रो जाऊँ तो तुम थोड़ा मुस्कुराना
प्यार असल में होता क्यां हैं
शायद ये जान जाए जमाना
तेरे मेरे रिश्ते में इंतज़ार हैं , इकरार हैं
एक दूसरे में विश्वास बेशुमार हैं
कभी तुम लड़े, कभी हम
मगर कमाल का अपना प्यार हैं
मेरी हर सांस में रश्मी नाम तेरा हैं
❤️
खुशियाँ किस्मत हमेशा लाने वाली है
मेरी आदत बहुत बुरा गाने वाली हैं
हमे प्रैक्टिस करनी है जान मिलकर
क्यों की तेरी आगरा ट्रिप आने वाली हैं-
हम फिर भी मिलते
जो ना होता तुझे , मुझसे प्यार
मैं करता सालों साल इंतज़ार
इस उम्मीद में की कभी तो प्यार होगा
तेरा मेरा एक अपना इतवार होगा
देर लगती मगर दिल फिर भी खिलते
और हम जरूर कभी ना कभी मिलते
जो ना मिलती कुंडली , तू उदास हो जाती
ज़िन्दगी मेरी भी तेरे बिना बकवास हो जाती
मगर मैं कुछ भी करके , अपने गुड़ मिलवाता
तुझे ज़िन्दगी की सारी ख़ुशियाँ दिलवाता
मैं सारे उपाय करता , अपनी हर ख़ुशी दे आता
जो भगवान को बुलाना पड़ता मैं उन्हें भी ले आता
दिए इस रिश्ते के फिर भी जलते
और हम जरूर कभी ना का कभी मिलते
तू जो मुझसे कुछ वक्त माँग लेती
बदले में मुझे कोई वक्त नहीं देती
मैं बिछा के पलके तेरे लिए यार
करता तेरा इंतज़ार
पूछता हर बार , हुआ मुझसे प्यार
जो लाख दफ़ा भी तू करती इनकार
मगर उम्मीद रहती , तू कहेगी एक रोज़
वीरू तू मेरा पहला और आख़िरी प्यार 🥹
हाथ पकड़कर दोनों , मंजिल की ओर निकलते
हम हम ज़रूर कभी ना कभी मिलते
तुझे क्या लगता हैं हम अभी मिले हैं
ये दिल के फूल अभी खिले हैं
नहीं मैं तुझे चाहता था सालों साल
इंतज़ार में था तू कभी पूछेगी हाल
बरसों से हम एक दूसरे के प्यार में थे
मानना पड़ेगा हम इस प्यार के इंतज़ार में थे
-
हिसाब तीन सालों का
अच्छा मैं कह नहीं पाया
फिर एक रोज़ तेरे बिन रह नहीं पाया
क्यां जवाब मिलेगा आज मेरे सवाल का
वो हिसाब तीन साल का
मैं कही परेशान था , तू कहीं अनजान थी
मेरे लिए बस कुछ लम्हों की मेहमान थी
छुप छुप कर देखने का तरीका तेरा ,बड़ा कमाल का
हिसाब है तेरे पास तीन साल का
-