Virat Verma   (Virat 'विष्' ✍)
1.3k Followers · 257 Following

read more
Joined 8 November 2017


read more
Joined 8 November 2017
4 AUG 2020 AT 8:09

यदि कोई सफल हो गया,
तभी उसे आपका साथ
आपका प्यार न मिले
यदि वह असफल भी हो गया,
तब आप उसे प्यार करें।

-


22 NOV 2017 AT 22:00

Life is full of beauty.
Notice it.
Notice the bumble bee,
the small child,
and the smiling faces.
Smell the rain,
and feel the wind.
Live your life to the fullest potential,
and fight for your dreams.

-


11 DEC 2021 AT 16:22

अब कुछ पहले जैसा तो नहीं मैं,
और तुम भी कहाँ वो रही जो थी,
बदला मैं ही नही हूँ,
बदली तुम भी हो,
गलत मैं ही नहीं था,
गलत तुम भी हो।

-


4 DEC 2021 AT 19:52

जीवन में मुस्कुराने से अधिक
रोने के क्षण आएँगे
तुम्हें उनमें भी मुस्कुराना है।

-


11 NOV 2021 AT 19:40

मेरी क़िताबें
कभी-कभी अचानक ख़ो जाती हैं,
मैं उन्हें कहीं ढूँढता भी नहीं,
कुछ दिन बाद फिर से मिल जाती हैं
मुझे लगता है वो तुम तक जाकर आती हैं
किसी दिन अगर मैं ग़ुम गया तो चाहता हूँ
कि लोग मुझे भी ढूँढें ना।

-


2 OCT 2021 AT 20:25

बड़ी बात पर चुप रहना,
मुझे आता था पर;
छोटी सी बात पर,
खुश होना तुम्हीं से सीखा।

-


16 SEP 2021 AT 9:13

या तो आप होते,
या फिर नही होते,

ये न होकर भी होने की बातें;

या तो साहित्यिक है,
या फिर सांत्वना।

-


12 SEP 2021 AT 20:20

There's always someone
happier than you,
luckier than you,
but don't forget
you're also that someone
for someone out there.

-


2 SEP 2021 AT 13:40

Life is highly unpredictable.
We're not promised a tomorrow.

Even having all the wealth
doesn't promise you a tomorrow.
Nothing matters more than health.

-


17 AUG 2021 AT 13:31

"कि अंतिम सहमति स्वयं से रखना।
अंतिम प्रशंसा स्वयं की करना।
स्वयं को तभी खोना जब पाने के लिए
स्वयं से बेहतर कुछ मिले।"

-


Fetching Virat Verma Quotes