VIRAT TIWARY   (YQ_विराट_तिवारी _🇮🇳)
382 Followers · 343 Following

read more
Joined 28 May 2019


read more
Joined 28 May 2019
23 MAY AT 23:03

आंसु गिरते रहे ,
अश्क बहते रहे ,
सूरज के आगे तो हस दिए मगर,
चांद के पीछे रोते रहे ll

-


15 MAY AT 7:17

हमारी किस्मत तो ईश्वर नहीं
बल्कि अपने समाज वाले लिखते हैं,
बेवजह लोग भगवान को बदनाम करके रखे हैं ।।

-


2 MAY AT 13:17

वक्त की रफ्तार तो देखो साहब,
2 दिन बचे है,
2 महीने में ।।

-


2 MAY AT 10:48

अगर पूजा — पाठ,
व्रत — तीर्थ ,
या दान—दक्षिणा,
से खुश होकर भगवान
उनको माफ कर देते हैं,
जिसने अपने माता पिता के
आंखों में आंसू बहाया हो ।।

तो यकीन मानो भगवान से बड़ा
भ्रष्टाचारी या रिश्वतखोरी
कोई नहीं ।।।।

-


3 MAR AT 9:13

बेटे की चेहरा देख,
एक माँ ने उसे इस कदर पढ़ लिया ,
की घर के सारे पंखे हटवाकर,
बेटे को अपने सीने से लिपट लिया ।।

-


22 FEB AT 14:37

लोग कहते है
एक तारा का टूटने से आसमान सुना नही होता ।।
पर मैं तो वो आसमान हूँ न,
मैं ही अगर टूट जाऊ तो ..................

-


10 FEB AT 22:09

कोई रुठी हुई हैं !!
उसे मनाऊ कैसे ,
गलती उसकी थी ,
उसे बताऊ कैसे !!

-


10 FEB AT 22:01

यूं न तड़पाओ तो अच्छा है,
झूठी प्यार न जताओ तो अच्छा है,
दिल में उतार लो या
दिल से उतार दो,
पर जो भी करो ,
सामने से बताओ तो अच्छा है ।।

-


6 JUL 2023 AT 0:02

जमी थी धूल, जिस किताबों में,
बेनकाब होकर हमने उसे खोल दिया,
बेज्जती की बाज़ार में ,
थोड़ी इज्ज़त क्या मिल गयी उन्हें,
खुद को इज्जतदार समझ ,
वो हमें ही भूल गया ।।

-


6 JUL 2023 AT 0:01

जिंदगी की सफर ,
कब शुरू कब खत्म ।।

-


Fetching VIRAT TIWARY Quotes