आंसु गिरते रहे ,
अश्क बहते रहे ,
सूरज के आगे तो हस दिए मगर,
चांद के पीछे रोते रहे ll-
PROUD TO BE A SON OF A DOCTOR
&
BROTHER OF AN INDIAN ARMY
लोगो को... read more
हमारी किस्मत तो ईश्वर नहीं
बल्कि अपने समाज वाले लिखते हैं,
बेवजह लोग भगवान को बदनाम करके रखे हैं ।।-
अगर पूजा — पाठ,
व्रत — तीर्थ ,
या दान—दक्षिणा,
से खुश होकर भगवान
उनको माफ कर देते हैं,
जिसने अपने माता पिता के
आंखों में आंसू बहाया हो ।।
तो यकीन मानो भगवान से बड़ा
भ्रष्टाचारी या रिश्वतखोरी
कोई नहीं ।।।।-
बेटे की चेहरा देख,
एक माँ ने उसे इस कदर पढ़ लिया ,
की घर के सारे पंखे हटवाकर,
बेटे को अपने सीने से लिपट लिया ।।-
लोग कहते है
एक तारा का टूटने से आसमान सुना नही होता ।।
पर मैं तो वो आसमान हूँ न,
मैं ही अगर टूट जाऊ तो ..................-
यूं न तड़पाओ तो अच्छा है,
झूठी प्यार न जताओ तो अच्छा है,
दिल में उतार लो या
दिल से उतार दो,
पर जो भी करो ,
सामने से बताओ तो अच्छा है ।।-
जमी थी धूल, जिस किताबों में,
बेनकाब होकर हमने उसे खोल दिया,
बेज्जती की बाज़ार में ,
थोड़ी इज्ज़त क्या मिल गयी उन्हें,
खुद को इज्जतदार समझ ,
वो हमें ही भूल गया ।।-