viran mohanty  
186 Followers · 3 Following

Joined 20 April 2020


Joined 20 April 2020
17 JAN 2022 AT 11:37

Aaj ke zamane main aksar
Shabdon ki Mithas
Insan ke andar ka bhed nahin kholti।

-


18 OCT 2021 AT 22:14


मजदूर

एक मजदूर के लिए उसकी भूख उसकी माँ और प्यास पिता होता है...
और जब एक मजदूर पैदा होता है,
तब उसके माथे पे लिख दिया जाता है भूख और प्यास.
एक मजदूर को जब प्यास लगती है, तो एक चुलु भर पानी में हीं उसकी प्यास बुझ जाती है,
मगर इन अमीर पूरा समंदर पी जाते हैं मगर इनकी प्यास फिर भी नहीं बुझती...

-


13 AUG 2021 AT 14:42

मैं कौन हूँ?

मैं एक ऐसा आंसू बन गया हूँ की किसी की आँखों में भी जगा नहीं मिल रही है..
में एक ऐसा सफर बन गया हूँ की मंज़िल भी मुझसे दूर जा रही है...
में ऐसी ख़ुशी बन गया हूँ जिस ख़ुशी में कोई खुश नहीं होना चाहता...
में एक ऐसी चाहत बन गया हूँ की जिसकी चाहने पर भी पाबन्दी है...
में एक ऐसा समंदर हूँ जिसका कोई किनारा नहीं,
शायद यही में हूँ!!!

-


6 JUN 2021 AT 18:25

तुम्हारे ही ख़यालों में खोया,
सपनों के कांधे पे सोया,
में कब से जाग रहा था,
आगे आगे नींद थी,
और में पीछे भाग रहा था.

-


8 APR 2021 AT 15:08

चाहे घड़ी महंगी हो, या फिर मामूली...
वक़्त दोनों ही दिखाती है,
और कभी कभी नियत भी…।

-


4 APR 2021 AT 10:06

पता नहीं लोग मौत से इतना क्यों डरते हैं!
मौत को तो लोग युहीं बदनाम करते हैं...
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है ।

-


13 MAR 2021 AT 14:12

भूख के दर्द को काहाँ समझती है यह दुनियाँ,

कोई भूका इंसान एक रोटी भी लेले बिना बताये
तो उसे चोर ही समझती है यह दुनियाँ...

-


1 FEB 2021 AT 9:15

जब जेब में थोड़ा सा छेद हो जाये ना...
तो सिकों से पहले रिश्ते गिर जाते हैं।

-


23 JAN 2021 AT 9:20

पता नहीं लोग मौत से इतना क्यों डरते हैं!
मौत को तो लोग युहीं बदनाम करते हैं...
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है ।

-


29 NOV 2020 AT 10:42

People suffer a lot in their lives!
But there is no one to share your pain...

-


Fetching viran mohanty Quotes