मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो,
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं।-
3 AUG 2022 AT 21:05
तुमने समझा ही नहीं…और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे… “तुम्हारे सिवा”-
3 AUG 2022 AT 14:07
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने अनजाने में
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक ज़माने ने-
3 AUG 2022 AT 9:46
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…-
2 AUG 2022 AT 22:46
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।-
2 AUG 2022 AT 19:29
तुमसे मोहब्बत करने से डर लगता है
तुम्हारे करीब आने से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पर भरोसा है
पर अपनी नसीब से डर लगता है-
2 AUG 2022 AT 1:04
ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती
लेकिन
लोग किरदार निभाते निभाते सच में मर जाते हैं
-
2 AUG 2022 AT 0:57
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो..-