Viraaz Raaz   (V.k.Raaz)
155 Followers · 269 Following

Joined 5 April 2018


Joined 5 April 2018
2 AUG 2021 AT 9:27

अतीत के आइने में अगर झांकोगे,
तो जिंदगी बर्बाद ही होगी ।

-


12 APR 2020 AT 22:10

खुद के बारे में ना किसी पीर से पुछो ,ना किसी फकीर से पुछो।
पूछना है तो बस कुछ देर आँखें बंद करके अपनी जमीर से पूछो ।

-


17 MAR 2020 AT 9:01

समस्याओं के दो पहलू होते है
एक दो देखकर उलझ जाओगे
तो दूसरे को देख सुलझाने
में सफल हो जाओगे ।

-


2 MAR 2020 AT 20:01

सुंदरता किसी का मोहताज नही होती,
मेकअप तो बस नकाब होती है ।

-


24 JAN 2020 AT 21:18

अक्सर लोग दुसरो में वैसी
चीजे देखते है
जो वे खुद में होते है , तुम्हे जो
मेरे में दिखता है ,
हो सकता है ओ तुम्हीं में ही
कंही हो ।

-


16 JAN 2020 AT 22:10

बेबसी दिल का कुछ ऐसा है ,
छुपना तो नही चाहता
पर कहने की जहमत भी
नही लेना ।

-


16 JAN 2020 AT 22:02

अजीब सी बेबसी है ,
हाल ये दिल का ❣️ न ही
किसी से कह सकता हूँ ,
और न ही छुपाना चाहता हूँ ।

-


27 DEC 2019 AT 21:52

Desire of Instant result is the
Biggest disappoiment of life.

-


26 DEC 2019 AT 22:43

4 things make you what you want to be.
1. Silence.
2. Awareness of present.
3. Shareing what you have.
4. Gratitude for what you have.

-


28 NOV 2019 AT 18:20

नजदीकी फायदा लेने से
पहले दूर का नुकसान
सोच लीजियेगा ,जनाब !

-


Fetching Viraaz Raaz Quotes