जिंदगी के कुछ नए पन्ने सज़ा रह हू,
और हल्के हल्के मौत को अपनी तरफ ला रहा हूं👍🏼-
चेहरे की मिसाले बनाया नहीं करता
और गोरी लड़कियों को भाया नहीं करता
ये उनकी आदत है या मेरा फितूर
क्योंकि मैं गोरे लोगों में दिलचस्पी जताया नहीं करता-
कल के बिखरे किसी दिन सबर जायेंगे
रास्ता भटके परिंदे भी घर को लौट आएंगे
उठते हैं जो हाथ आज तमाचा मारने
एक दिन इन्ही हाथों से ये तालियां बजाएंगे
जैसे जैसे बदलेगा वक्त हमारा यहाँ सब अपने आप बदल जाएंगे-
दिल की कच्ची हुं जरा जरा सी बातों को दिल पर ले लेती हू
तुम दिल दुखाने वाली कोई बात मत करना
तुम मेरे हालातों से अच्छी तरह वाखिफ हो
चांद सितारों की मुझसे कोई फरियाद मत करना
अगर कभी मुझसे तुम्हारा दिल भर जाए तो मुझे बता देना
बिना बताए मुझे बर्बाद मत करना
मेरे बाद अगर तुम किसी और के होना चाहो तो बेशक हो जाना
यूं झूठे वादे करके मेरा विश्वास मत तोड़ना
और अगर कभी भूले भटके मेरी याद आ जाए तो
झूठा अपनापन दिखाकर याद मत करना-
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सभी लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुन कर
हम मुस्कुरा देते हैं-
Kuch baate woh humse chhupa liya karte hai
Woh jaante nahi ki hum unke
Aansoo ko pehchaan liya karte hai
Maante hai woh bewafa hai humse
Lekin yeh hum Jaan-kar bhi
Unki aur chal diya karte hai🥹.-
जिंदगी में कुछ गम हैं
और कुछ की आंखे नम हैं
किस्से कहूं में अपनी दास्तां
क्योंकि सब अपने काम में व्यस्त हैं-
तुम हो,
फिर भी तुम नहीं हो,
परेशान कर जाता है मुझे तुम्हारा ये,
होकर भी ना होना.-