Vipul Kishore   (Vipulkishore)
430 Followers · 48 Following

read more
Joined 5 June 2021


read more
Joined 5 June 2021
23 MAR AT 12:04

शहर मेरे
तो कुछ यादें साथ ले आना
भूल जाऊँ जो मैं सारी बातें
तुम मुझे हर एक बात याद दिलाना
जो मैं कह ना सका तुमसे कभी
तुम वो हर एक बात समझ जाना
बस जाने से पहले अपने शहर को
एक बार मिल कर जाना
मुझे गले लगा कर जाना
❤️‍🩹🙂

-


19 MAR AT 12:46

वो आज भी मुझसे कहती है
कब आओगे शहर मेरे
आये थे तो एक बार बताया क्यो नहीं
मिलने की उसकी तड़प आज भी वैसी है
लेकिन क्या करूँ अब उसे बता के
अब उसे परेशान कर के
अगर मिलना था तो पहले मिल लेती
अपना कहना तो पहले कह लेती
सवाल तो बस एक बार दीदार करने का था
वो एक बार तो मुझे अपने गले से लगा लेती
❤️‍🩹

-


1 JAN AT 11:06

may you be the fresh start
I've been waiting for…
♥️🥰

-


23 DEC 2024 AT 23:56

सड़क का कोई तो मोड़ ऐसा आये
उसका चेहरा सामने हो और मौत से मुलाक़ात हो जाए
💔

-


3 DEC 2024 AT 23:02

जब मिलूँगा जोड़ दूँगा उसे
जहाँ जहाँ से टूटा है
फिरसे जोड़ दूँगा उसे

जो छोड़ गया मुझे
ये तो उसको शुक्रिया है
वरना इरादा तो मेरा था
इस बार मैं छोड़ दूँगा उसे
😊💔

-


15 OCT 2024 AT 13:36

कोई था जो मेरा अपना था
वरना कोई कहाँ किसी को इतनी शिद्दत से बर्बाद करता है
💔

-


8 OCT 2024 AT 20:35

अपनी मोहब्बत पे कभी घमंड मत करना यारों
लोग अक्सर बेहतर मिलने पर साथ छोड़ दिया करते हैं
💔

-


7 OCT 2024 AT 12:35

ये मोहब्बत के हादसे
अक्सर लोगों को तोड़ देते हैं
तुम मंज़िल की बात करते हो
लोग आधे रास्ते में हाथ छोड़ देते हैं
💔

-


4 OCT 2024 AT 22:46

हद से ज़्यादा टूटने के बाद
जो कल तक आपकी खामोशी भी समझ लेते थे
आज आपकी चीखें भी नज़रअंदाज़ कर देते है
वक़्त के भी ये कैसे रिश्ते है

-


9 JUN 2024 AT 16:06

एक इश्क़ था एक तू था
ना तू मिला ना इश्क़ मिला
कुछ तो था हमारे दरमियाँ
क्या था किसे पता मेरे हमनवा
💔

-


Fetching Vipul Kishore Quotes