शहर मेरे
तो कुछ यादें साथ ले आना
भूल जाऊँ जो मैं सारी बातें
तुम मुझे हर एक बात याद दिलाना
जो मैं कह ना सका तुमसे कभी
तुम वो हर एक बात समझ जाना
बस जाने से पहले अपने शहर को
एक बार मिल कर जाना
मुझे गले लगा कर जाना
❤️🩹🙂-
Telegram ID 👉 ... read more
वो आज भी मुझसे कहती है
कब आओगे शहर मेरे
आये थे तो एक बार बताया क्यो नहीं
मिलने की उसकी तड़प आज भी वैसी है
लेकिन क्या करूँ अब उसे बता के
अब उसे परेशान कर के
अगर मिलना था तो पहले मिल लेती
अपना कहना तो पहले कह लेती
सवाल तो बस एक बार दीदार करने का था
वो एक बार तो मुझे अपने गले से लगा लेती
❤️🩹-
सड़क का कोई तो मोड़ ऐसा आये
उसका चेहरा सामने हो और मौत से मुलाक़ात हो जाए
💔-
जब मिलूँगा जोड़ दूँगा उसे
जहाँ जहाँ से टूटा है
फिरसे जोड़ दूँगा उसे
जो छोड़ गया मुझे
ये तो उसको शुक्रिया है
वरना इरादा तो मेरा था
इस बार मैं छोड़ दूँगा उसे
😊💔-
कोई था जो मेरा अपना था
वरना कोई कहाँ किसी को इतनी शिद्दत से बर्बाद करता है
💔-
अपनी मोहब्बत पे कभी घमंड मत करना यारों
लोग अक्सर बेहतर मिलने पर साथ छोड़ दिया करते हैं
💔-
ये मोहब्बत के हादसे
अक्सर लोगों को तोड़ देते हैं
तुम मंज़िल की बात करते हो
लोग आधे रास्ते में हाथ छोड़ देते हैं
💔-
हद से ज़्यादा टूटने के बाद
जो कल तक आपकी खामोशी भी समझ लेते थे
आज आपकी चीखें भी नज़रअंदाज़ कर देते है
वक़्त के भी ये कैसे रिश्ते है-
एक इश्क़ था एक तू था
ना तू मिला ना इश्क़ मिला
कुछ तो था हमारे दरमियाँ
क्या था किसे पता मेरे हमनवा
💔-