Failure v/s success
Failure is a tool for success. Accept it as learning objective rather than accepting it as a weakness.
-
जिन्हें बयां कर न सकी जुबां ,कुछ ऐसे दब... read more
तुमको पता है हमको भी खबर है,
क्या है ,कोई जो बेखबर है?
जो कहते है दूर करेंगे ये बीमारी ,वो ही तो इसका सबसे बङा वायरस है।
हर जगह अब तो बस भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का तांता सा लगा है ,ईमानदारी को तो जैसे कसके चांटा सा लगा है।
हा माना कि कानून तो इसके खिलाफ भी बना है,
फिर भी जिसने न दी ,उसका काम आज तक लटका पड़ा है ।
जब सबको खबर है ,तो किस बात कि शर्म है,
जब हर काम इसके बिना असंभव है, तो क्यों न रिश्वत लेने का कानून भी बना दो,क्यों बाकी ये थोड़ी बहुत अड़चन है।।
-
Skin colour doesn't define beauty,
What defines beauty is one's conscience, thoughts & nature.-
Hope
The cries, sorrows, pains and even deaths.
We are surrounded by negativity,
We are surrounded by misery,
We are surrounded by misfortune,
And between all that there is only hope,
Hope for good, hope for recovery, hope for no one more to die from.....-
धुन छेड़ी थी किसी ने, मैं गुनगुनाता चला गया,
तराना था कोई वो, मैं गाता चला गया ।।-
मेरी मोहब्बत को उसने सौदा बना दिया।
समझ रहे थे जिसे एक हसीन ख्वाब,
न जाने क्यों उसने उसे एक धोखा बना दिया ॥
-
The person who can really help you is only you.
Identify your own weakness and strength and keep fighting for your dream.
(The real motivation is the inner motivation. )
-
राज़ जो तुमने अपने दिल में छुपाए रखें हैं।
खुल जाएंगे वो उन फूलों से, जो तुमने अपनी किताबों में दबाए रखें हैं I-
ना कवि हूँ न शायर हूँ ,फिर भी कुछ अल्फाज लिखता हूँ।
जिन्हें बयां कर न सकी जुबां ,कुछ ऐसे दबे जज्बात लिखता हूँ।।-