Vipin Rai   (Vipps♥️)
153 Followers · 10 Following

La vie continue🍷🍻
Believe In Exploring Thoughts 📝📚
Joined 10 October 2018


La vie continue🍷🍻
Believe In Exploring Thoughts 📝📚
Joined 10 October 2018
15 JUL 2022 AT 0:13

कहते हैं इतिहास अपने आप को दोहराता है, अब इसे इतिहास ही कहेंगे, एक तरफ अयोध्या सज रही है और दूसरी तरफ लंका जल रही।

-


19 MAY 2022 AT 22:49

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है

थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटें
सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है

बहुत बेबाक आँखों में त'अल्लुक़ टिक नहीं पाता
मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है

मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इसके बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है

-


27 MAR 2022 AT 1:45

On the way to find happiness for my heart♥️
I lost peace of my soul🏄

-


27 MAR 2022 AT 1:39

Loving someone
who doesn't value
your emotions is like,
hugging a cactus 🌵
the tighter you hold on,
the more it hurts...

-


15 MAR 2022 AT 22:28

Luck won't favour you all the time.
So I don't believe in luck,
I believe in the truth.

-


5 MAR 2022 AT 21:59

सूरज ढलने के बाद तो अपनी परछाईं भी साथ छोड़ देती है,
फिर वोह तो गैर थे, जिसे हमने अपना मान लिया।

-


3 MAR 2022 AT 1:13

हम बेरोजगार क्या हुए! ए ग़ालिब

हम, बेरोजगार क्या हुए! ए ग़ालिब
कमबख़्त मोहब्बत करने वालों ने भी अपने रास्ते बदल लिए!!

-


16 FEB 2022 AT 22:36

ये गजल, ये नज़्में, ये शायरी तो सब बहाने हैं, दरअसल बात तो ये है कि जज्बात तुम्हें सुनाने हैं...!— % &

-


16 FEB 2022 AT 22:28

ज़िम्मेदारियां जब हाथ थामती है
तो मोहब्बत बोझ लगने लगती है !
💯— % &

-


2 JAN 2022 AT 0:45

जुबां तो खोल, नज़र तो मिला जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूँ ज़िन्दगी हिसाब तो दे।
..
..
तेरे वदन की लिखावट में हैं उतार चढ़ाव,
मैं तुझको कैसे पढूंगा, मुझे किताब तो दे।
..
..
तेरा सवाल है साखी कि जिंदगी क्या है,
जवाब देता हूँ पहले मुझे शराब तो दे।।

-


Fetching Vipin Rai Quotes