तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म लेती है यदि समाधान खोजना है तो मुस्कुराना ही पडेगा |
🎉💐Good Morning 💐🎉-
मुस्कुराते रहिए...
🌹🙏🙏🌹
कभी अपने लिये, कभी अपनों के लिये
😊🌷 सुप्रभातम🌷😊-
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है। है।
उन अंजनी पुत्र को मेरा प्रणाम
# Bada mangal #Bajrangbali #Jai Shri Ram-
“अगर आप कुछ करें, और वह अच्छा निकल आए तो आपको जा कर कुछ और अद्भुत करना चाहिए, अपनी पहली उपलब्धि पर ही देर तक ध्यान लगाते न रह जाएं। बस पता लगाएं कि आगे क्या है।"
🙏Good Morning 🙏-
सभी को सुख देने की
क्षमता भले ही अपने हाथ में न हो
लेकिन किसी को हमारी वजह से
दुःख न पहुंचे, यह तो अपने ही हाथ में हैं।
━━✧❂GOOD MORNING ❂✧━━-
जैसे उबलते हुए पानी में अपनी परछाई कभी नहीं दिखती,
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते,
अगर शान्त होकर देखिएः आपके सभी समस्याओं का हल
जरूर मिल जायेगा !
*🙏🏻सुप्रभात🙏🏻*-
हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता है
क्योंकि...
समन्दर में भले ही पानी अपार है पर सच
तो यही है कि वो नदियों का उधार होता है...!!
"ना ही कद बड़ा होता है और ना ही पद बड़ा होता है...
बड़ा वो होता हे जो मुसीबत में एक दूसरे के लिये हमेशा खड़ा होता है...!!"
🌞🍁 सुप्रभात 🍁🌞
"आज का दिन शुभ व मंगलमय हो "🙏-
हर बड़ी कामयाबी
समय मांगती हैं इसलिए
धैर्य का साथ कभी नहीं छोड़े।
━━━━✧सुप्रभात✧━━━━-
बड़ा सपना आपने देखा है तो फिर बड़ी तकलीफ सहने के लिए भी तैयार रहो याद रखना कुछ भी आसनी से नहीं मिलेगा. जितनी बड़ी कीमत, उतनी बड़ी success.
🙏🙏GOOD MORNING 🙏🙏-
अच्छाई की शुरुआत पहले खुद से करनी पड़ती हैं,
क्योंकी तिलक भी दूसरे को लगाने से पहले खुद की
उंगली मे लगाना पड़ता है.
🙏💐🌞 सुप्रभात 🙏💐🌞-