किसी ने पूछा वो कैसे दोस्त है
चलो सुनो तो
जानता नहीं हूं दोस्ती क्या है
पर यह अहसास है ऐसा
लफ्ज़ों में बयां नहीं कर पाऊंगा
फिर भी
उससे मिलना बाते करना
उसको देखना और सुनना
हां इसी को दोस्ती कहते है
यह एक दूसरे की परवाह करना
नाराज़ होकर जल्दी मना लेना
दूर रहना और दिल के करीब रहना
हां इसी को दोस्ती कहते है
इससे ज्यादा तो क्या लिख पाऊंगा
यह जो है जेसी है मेरे लिए तो दोस्ती है 😊-
vipin jain
(Smart Shayar)
59 Followers · 69 Following
#Caring_Day 25 Nov ✌
#hmtn_Kota 👉 Gurgaon 👌
#Heart_Beat_Waiting ...👸
#Follow #Smart_... read more
#hmtn_Kota 👉 Gurgaon 👌
#Heart_Beat_Waiting ...👸
#Follow #Smart_... read more
Joined 15 June 2018
14 FEB 2023 AT 23:02
25 FEB 2022 AT 10:17
कोई खुद को पराया बताएगा
कोई खुद अपनापन जताएगा
कोई पल भर में ज़िंदगी भर के रिश्ते तोड़ेगा तो
कोई पल भर में ज़िंदगी भर के रिश्ते निभाएगा
कोई पूछेगा दिल-ऐ-हाल तो कोई अपना सुनाएगा
कोई गुलाम कहेगा कोई आशिक़ कह के बुलाएगा
मर्ज़ी है कहने वालो की कौन इन्हे कितना समझायेगा-
17 MAY 2021 AT 22:54
बस सुनना अच्छा लगता है तुझे
बाकी कोई काम नही था मुझे ।
यू ना सोचा कर काम होगा मूझे
देखा नहीं है तुझे बस सुनना है तुझे ।।-
9 JAN 2021 AT 22:55
तुम धूप हो और में जनवरी के ठण्ड,
तुम्हारा जरा सा होना भी मुझे सुकून देता है-
14 JUN 2020 AT 17:01
ना रो पाया हूँ न ही बयां कर पाया हूँ
आखिर ऐसा भी क्या हुआ होगा
की सुशांत ही शांत हो गया-