विपिन चौहान   (विपिन चौहान)
133 Followers · 53 Following

#Dehradun
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी से,
आज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की ।
Joined 13 January 2018


#Dehradun
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी से,
आज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की ।
Joined 13 January 2018
19 MAY 2023 AT 11:20

मैं बैठा खाली, सोचूं बातें अपने दवा की,
एक हाथ में प्याला, दुजे में कलम खामोश थी।

बातें खुद की चली मुद्दतों के बाद,
साथ में एक मेरा यार, लुट ले गया गमों का बाजार।

-


20 FEB 2022 AT 20:47

कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक्त के आगे,
मगर वक्त की धुंध में छुप जाती हैं राहें।
अभी बस हालातों से खौफ खा रहा हूं,
अब नई सुबह और नई शाम चाहता हूं।

-


29 JAN 2022 AT 19:17

रास्ता आगे भी ले जाता नहीं,
लौटकर मुझे भी जाना नहीं।

-


19 DEC 2021 AT 23:08

बंद मुट्ठी है हाथ में कुछ भी नहीं है,
बात ये है कि बात कुछ भी नहीं।

कहने को तो बहुत है,
मगर कहना कुछ भी नहीं।

मुझ से जमाना है खफा,
मैं भी खुद से खुश नहीं।

बात ये है कि बात कुछ भी नहीं,
मैं अकेला हूँ, साथ कुछ भी नहीं।

-



गुजर गया एक और दिन, रोज की तरह!
कुछ पाने की चाह, खोया रोज की तरह!
जवाब रखे रखे सवाल हो गये, रोज की तरह!
खुद से गुफ्तगू जो हुई, गुनेहगार पाया रोज की तरह!

-



कुछ बातें खुद में ही सिमट कर रह जाती है।
कहना भी चाहो पर हिम्मत हार जाती है ।

-



कहानी जिन्दगी की क्या सुनाएं इस महफिल को।
मैं अपने कदमों की लडख़ड़ाहट से परेशान हूं,
मगर जिन्दगी दुर जाने को कहती हैं।

-


14 OCT 2021 AT 19:52

अल्फाज ही थम गए तुम्हारी झुकी नजरें देखकर,
क्या लिखूं अब इस मासूम चेहरे को देख कर।

यूं तो लूट लेते हैं लोग हजारों अदाओं से,
जिसकी सादगी में लूट जाए कुछ तो बात हो।

माना कि यह सादगी का दौर नहीं,
मगर सादगी से खूबसूरत कुछ और नहीं।

-



एक शोर सा है मुझमें
जो खामोश बहुत है।

-



जल गए सारे अरमान,
अब तो बस धुआं बाकी है।
और भी चाहते हो कुछ,
या इतना काफी है।

-


Fetching विपिन चौहान Quotes