Vinod Shende Motivational speaker   (Vinod Shende (Happy))
12 Followers · 5 Following

vinodshendewin@gmail.com
Joined 26 July 2020


vinodshendewin@gmail.com
Joined 26 July 2020

ये कभी मत सोचना
तेरी दिल से की चाहत ही
ईश्वर की चाहत हैं।
बस चाहत दिल से हो…
और लगातार हो…

-



ज़िंदगी में आने वाले तूफ़ानों से
सब दिये बुझ गये ,
तो भी चलेगा ।
बस एक दिया कभी बुझाने मत देना
ओ है “उम्मीद का दिया”
HOPE IS LIFE

-



उस काम को
१:-समजो
२:- सीखो और
३:- करो…

-



ओ मशाल हैं…
जिसके सहारे कई लोगो के दिल जीते जाते और
उसी से कई लोगो के दिल तोड़े जाते।
और जिसके पास “शब्दों की मशाल”के साथ
“समज की मशाल”हों , ओ सबके दिलों पर राज करते है।

-



जब तक हम किसी काम को सूरू नहीं करते
तब तक सब कठिन लगता हैं।
पर जैसे ही हम उसे चालू करते और पूरे दिल से करते ,
तो सब बहुत आसान लगता हैं।

-



जब तक हम किसी काम को सूरू नहीं करते
तब तक सब कठिन लगता हैं।
पर जैसे ही हम उसे चालू करते और पूरे दिल से करते ,
तो सब बहुत आसान लगता हैं।

-



जब तक हम किसी काम को सूरू नहीं करते
तब तक सब कठिन लगता हैं।
पर जैसे ही हम उसे चालू करते और पूरे दिल से करते ,
तो सब बहुत आसान लगता हैं।

-



जब तक हम किसी काम को सूरू नहीं करते
तब तक सब कठिन लगता हैं।
पर जैसे ही हम उसे चालू करते और पूरे दिल से करते ,
तो सब बहुत आसान लगता हैं।

-



जब तक हम किसी काम को सूरू नहीं करते
तब तक सब कठिन लगता हैं।
पर जैसे ही हम उसे चालू करते और पूरे दिल से करते ,
तो सब बहुत आसान लगता हैं।

-



योजना करके
उस योजना पर कार्य करना होगा
तो ही सफलता मिलेगी ।

-


Fetching Vinod Shende Motivational speaker Quotes