दिल टूटा तो नहीं
पर कुछ छूटा था शायद
मेरा दिल मुझसे ही
रूठा था शायद…..-
Vinita Sahu
(Belafz_shayra)
50 Followers · 13 Following
Joined 14 December 2018
26 MAY 2021 AT 21:11
अगर मुस्कुराहटो के पीछे का दर्द
समझ लेना इतना आसान होता
तो सच मानो
लोग मुस्कुराना छोड़ देते........-
21 MAY 2021 AT 14:17
दिल का हर कोना तेरा वजूद बताता है
तेरा हर पल साथ होना जरूरी नही.....-
12 MAY 2021 AT 23:45
शायद उसका चले जाना
दस्तूर था
और अब उसकी चाहत भी नही है
पर दिल के हर एक कोने मे
अब भी वही है.......-
15 APR 2021 AT 11:05
अब क्या बताए उन्हे
इस बेइंतहा इश्क की वजह
बस दिल बेताब है
और धड़कन बेकाबू.....-