कल्पनाओं का भण्डार।
-
Bio available at #pnphalloffame with the name Harmonised ... read more
ए लक्ष्य, तुम दूर खड़े इतरा लो,
मेरी कोशिश मुझे तुम्हारे पास ले आएगी।
अपना घर मेरे हिसाब से सजा लो,
बाद में मेरी जुदाई तुम्हें सताएगी।
-
Prakriti ke beech
Rahkar ye jaana kee do pal ka sukoon itna mehanga nahi hai
Par us tak pahunchne ka safar
Insaan ne mahnnga kar diya hai
-
क्यों सजोना है कहीं।
जीवन को नए गुलाब,
देना है निर्णय सही।
सड़ जाते हैं रिश्ते
जो खड़े रहोगे उसी मोड़ पे।
चलते रहोगे तो मिलोगे,
किसी गुलाब से,
किसी नए मोड़ पे।।-
खाली झोला भर सकते हैं,
जब सबका लक्ष्य एक हो साथी
चट्टानों से लड़ सकते हैं
हम सब मिलकर कर सकते हैं।।
-
जब नारी नारायणी करेगी विश्व से राब्ता,
अब भारत ही तय करेगा विश्व का रास्ता।
वसुधा ही दिखाएगी अब जीत का पथ ए मनुष्य,
वसुधैव कुटुंबकम की सोच करेगी विश्व को प्रबुद्ध।
तुम भी चुन लो क्या आगे हो,
अब तुम्हारा भी रास्ता
जब नारी से सृष्टि, नारी ही संस्कृति,
नारी ही बन रही सबकी भाग्य विधाता।
देख लो!
अपनी जड़ों से जुड़ रहा नए भारत का नया जोश,
नए जोश से हो रहा जीत का उदघोष।
जड़ों से जुड़ कर
कर लो तुम भी भारतीयता से वास्ता।
अब नारी नारायणी करेगी विश्व से राब्ता।
तुम भी चुन लो क्या आगे हो,
अब तुम्हारा भी रास्ता।।-
India is positive
India is creating
India is winning
India is unstoppable
Pakistan is negative
Pakistan is destructing
Pakistan is loosing.
Pakistan NOW stoppable.
Which is better strategy?
Positive and self respecting
Or negative and destructing.-