जाते जाते वो कह के गया …..
जब भी ज़रूरत पड़े मुझे कॉल कर लेना
उसे जाकर कोई बताओ
seconds में कॉल नहीं किया जाता 😔-
Jise tum kbi sochte hi nahin
उसने कहा है उसे taken for granted लिया करूं मैं ..
बच्चा है अभी वो ..
खोने की कीमत नहीं जानता ..
उसे कोई जाओ और समझाओ ..
अपनी पसंदीदा चीजों को taken for granted नहीं लिया जाता ।।।।-
मंजिल को सफर की तलाश है,
सफर को मंजिल की
मंजिल और सफर दोनों में ही घमासान युद्ध है,
सफर मंजिल को पाना चाहता है,
और मंजिल है कि सफर तय करना चाहती है ....-
मैने भी एक वहम पाला है
रेत को अपनी मुट्ठी में बांधा है ..
जानती हूं मुट्ठी में रेत नहीं है
मुट्ठी को बंद आंखों से देख कर
खुद को बस जिंदा रखना चाहा है ..-
और फिर हमने सब कुछ मान लिया....
जो इल्जाम हम पर लगाए गए ..
जो तुमने किस्से मुझे सुनाए..
एक झूठ भरे प्यार के ..
-
कोई पूछे...
क्या नाम है तेरा, क्या जाति है तेरी ..?
कौन सा क्षेत्र है तेरा कौन सी भाषा है तेरी ..?
क्यूं आई तू क्या काम है तेरा यहां ...?
कोई बोले आवारा है तू कोई बोले बंजारा है तू..
कोई बोले शादी ब्याह का क्या ठिकाना है..?
कोई बोले घरवालों का क्या कहना है ..?
जवाब मेरा जब खुद समझ न पाऊं ..
एक ही उत्तर में दे आऊं..
मुस्कान नाम है मेरा , हिंदू जाति है मेरी ।
भारत क्षेत्र है मेरा , हिंदी भाषा है मेरी ।
मुस्कुराना मेरा काम है , खुशियां लेने आई मैं यहां ।
आवारा हूं बंजारा हूं, शादी ब्याह क्या रचाना।
पूरा हिंदुस्तान ही घर है मेरा ।
-
अक्सर खुद से की गई उम्मीद
जब टूट जाती है
तब एहसास होता है
जिसके लिए यह उम्मीद की थी
वही हमे गिराने की कोशिश कर रहा था-
हर चीज का कोई न कोई कारण होता है
जो होता है अच्छे के लिए होता है
ऐसे ही हर बार
हर बात के लिए कोई न कोई बहाना होता है-