Vinee   (Vinee)
28 Followers · 22 Following

Zindagi bhi wahi mode dikhati h...
Jise tum kbi sochte hi nahin
Joined 25 August 2019


Zindagi bhi wahi mode dikhati h...
Jise tum kbi sochte hi nahin
Joined 25 August 2019
27 JUN AT 13:11

जाते जाते वो कह के गया …..
जब भी ज़रूरत पड़े मुझे कॉल कर लेना
उसे जाकर कोई बताओ
seconds में कॉल नहीं किया जाता 😔

-


11 JUN AT 16:59

उसने कहा है उसे taken for granted लिया करूं मैं ..
बच्चा है अभी वो ..
खोने की कीमत नहीं जानता ..
उसे कोई जाओ और समझाओ ..
अपनी पसंदीदा चीजों को taken for granted नहीं लिया जाता ।।।।

-


24 JAN AT 22:33

बस इसी line पर दुनिया टिकी हुई है
हर किसी की आश लगी हुई

-


15 JAN AT 22:10

मंजिल को सफर की तलाश है,
सफर को मंजिल की
मंजिल और सफर दोनों में ही घमासान युद्ध है,
सफर मंजिल को पाना चाहता है,
और मंजिल है कि सफर तय करना चाहती है ....

-


15 JAN AT 22:02

मैने भी एक वहम पाला है
रेत को अपनी मुट्ठी में बांधा है ..
जानती हूं मुट्ठी में रेत नहीं है
मुट्ठी को बंद आंखों से देख कर
खुद को बस जिंदा रखना चाहा है ..

-


9 APR 2024 AT 20:41

और फिर हमने सब कुछ मान लिया....
जो इल्जाम हम पर लगाए गए ..
जो तुमने किस्से मुझे सुनाए..
एक झूठ भरे प्यार के ..

-


25 FEB 2024 AT 23:32

कोई पूछे...
क्या नाम है तेरा, क्या जाति है तेरी ..?
कौन सा क्षेत्र है तेरा कौन सी भाषा है तेरी ..?
क्यूं आई तू क्या काम है तेरा यहां ...?
कोई बोले आवारा है तू कोई बोले बंजारा है तू..
कोई बोले शादी ब्याह का क्या ठिकाना है..?
कोई बोले घरवालों का क्या कहना है ..?
जवाब मेरा जब खुद समझ न पाऊं ..
एक ही उत्तर में दे आऊं..
मुस्कान नाम है मेरा , हिंदू जाति है मेरी ।
भारत क्षेत्र है मेरा , हिंदी भाषा है मेरी ।
मुस्कुराना मेरा काम है , खुशियां लेने आई मैं यहां ।
आवारा हूं बंजारा हूं, शादी ब्याह क्या रचाना।
पूरा हिंदुस्तान ही घर है मेरा ।


-


27 JAN 2024 AT 15:38

जिंदगी में मुस्कुराते रहिए साहब
रुलाने के लिए ये दुनिया काफी है

-


20 OCT 2023 AT 10:41

अक्सर खुद से की गई उम्मीद
जब टूट जाती है
तब एहसास होता है
जिसके लिए यह उम्मीद की थी
वही हमे गिराने की कोशिश कर रहा था

-


18 OCT 2023 AT 22:39

हर चीज का कोई न कोई कारण होता है
जो होता है अच्छे के लिए होता है
ऐसे ही हर बार
हर बात के लिए कोई न कोई बहाना होता है

-


Fetching Vinee Quotes