that is care of ourselves .
-
तो इशारे ही कर लो
कोई नाराजगी नहीं है
इसकी हामी तो भर दो . . .-
दुनिया प्यारी ही है इतनी
मैंने ख्वाब सजाये हैं जितने
अरमान संजोये हैं जितने
पूरे इस से ही होने है
दुनिया के दिए ही है ये सब
जीने के मधुर खिलौने हैं
जीवन के सभी कठिन रस्ते
आसान इन्हीं से होने हैं . .-
that silken rope which binds peoples with their thoughts , emotions and love but never
entangles in itself .-
वो जो रिक्शा ,ट्रैक्टर , बस
और चलाता है आटो
देता गति है सब के जीवन को-
मरता है एक आदमी
तब बस मरता है एक शरीर
पर जब मरता है ज्ञान
तो मर जाते है सभ्यता , संस्कृति
मानवता और जमीर . . .-
शहर आजकल के सोते नहीं
दौडते हैं
ये थकते नहीं
थकने वाले
यहाँ बसते नहीं
हाँ हैं कुछ शहर ऐसे भी
जो सोये रहते है
जिन्हें जगाना है मुश्किल
क्यों कि इन्हें है ही नहीं जगना
इनकी नीँद है
या है निश्चेतना
जागृति जिनके लिए
है बस टूटा सपना....-
तकनीकी के दौर में प्रेम न पाये ठौर
लोगों प्रीततकनीक का साफ्टवेयर कुछ और
5/2/019-
जिसने बचाया हमें उसे हम बचायें
रिश्ता व्यष्टि और समष्टि का निष्ठा से निभायें...-
शहर हमारा कुछ दिन से बदले हुए है ढंग
न भगवा न हरा न सफेद
भाने लगा इसे बस खूनी लाल रंग ।-