चांद को बहुत गुरूर था कि उसके पास नूर है
मगर वो क्या जाने कि मेरा हर दोस्त कोहिनूर है-
जरूरी नहीं भगवान का नाम बुढ़ापे में ही लिया जाए....
क्या पता....
जीवन में बुढ़ापा ही ना जाए ...-
एक सुबह होग।
जब लोगों के कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दफ्तर का बैग होगा,
गली में एंबुलेंस नहीं स्कूल की वैन होगी,
और भीड़ दवाखानो पर नहीं चाय की दुकानों पर होगी,
एक सुबह होगी।
जब पेपर के साथ पापा को काढ़ा नहीं चाय मिलेगी,
दादाजी बाहर निकल कर बेखौफ पार्क में गोते लगाएंगे,
और दादी टेरेस पर नहीं मंदिर में जल चढ़ाकर आएंगी,
एक सुबह होगी।
जब हाथोंं में कैरम और लूडो नहीं बैट और बॉल होगा,
मैदानों में सन्नाटा नहीं शोर का भार होगा,
शहरों की सारी पाबंदियां हटेगी और फिर से त्यौहार होगा,
एक सुबह होगी।
जब जी भर के सबको गले लगाएंगे,
कड़वी यादों को दफन कर फिर से मुस्कुराएंगे,
और दुनिया को कह देंगे नजरे झुका लो हम फिर से वापस आए हैं,
एक सुबह होगी।
-
मोहब्बत हाथ पर लगी
मेहंदी की तरह होती है...
एक न एक दिन फीकी
पड़ ही जाती है♥️-
खुश रहना है तो चुप रहना सीखो जनाब,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं हैं ।-
यहां सब कुछ बिकता है,
दोस्तों रहना जरा सभाल के ।।
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के ।।
सच बिकता है, झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ।।-
मेरी हर सांसों में नाम तुम्हारा हैं,
अगर आज मैं खुश हूं
तो यह एहसान तुम्हारा है..
मां-
एक वायरस मेरा कीमती खजाना ले गया
दोस्तों के साथ बैठे हुए
जवाना हो गया...-