Vinayak Agrahari   (Vinayak®)
1.4k Followers 0 Following

Instagram I'd follow by vinayak agrahari
Joined 6 December 2018


Instagram I'd follow by vinayak agrahari
Joined 6 December 2018
1 AUG 2021 AT 11:07

चांद को बहुत गुरूर था कि उसके पास नूर है
मगर वो क्या जाने कि मेरा हर दोस्त कोहिनूर है

-


25 JUN 2021 AT 18:47

जरूरी नहीं भगवान का नाम बुढ़ापे में ही लिया जाए....
क्या पता....
जीवन में बुढ़ापा ही ना जाए ...

-


16 MAY 2021 AT 10:07

एक सुबह होग।

जब लोगों के कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दफ्तर का बैग होगा,

गली में एंबुलेंस नहीं स्कूल की वैन होगी,

और भीड़ दवाखानो पर नहीं चाय की दुकानों पर होगी,

एक सुबह होगी।

जब पेपर के साथ पापा को काढ़ा नहीं चाय मिलेगी,

दादाजी बाहर निकल कर बेखौफ पार्क में गोते लगाएंगे,

और दादी टेरेस पर नहीं मंदिर में जल चढ़ाकर आएंगी,

एक सुबह होगी।

जब हाथोंं में कैरम और लूडो नहीं बैट और बॉल होगा,

मैदानों में सन्नाटा नहीं शोर का भार होगा,

शहरों की सारी पाबंदियां हटेगी और फिर से त्यौहार होगा,

एक सुबह होगी।

जब जी भर के सबको गले लगाएंगे,

कड़वी यादों को दफन कर फिर से मुस्कुराएंगे,

और दुनिया को कह देंगे नजरे झुका लो हम फिर से वापस आए हैं,

एक सुबह होगी।

-


17 FEB 2021 AT 21:34

मोहब्बत हाथ पर लगी
मेहंदी की तरह होती है...

एक न एक दिन फीकी
पड़ ही जाती है♥️

-


9 FEB 2021 AT 21:07

तुम्हारे बिना
उतना ही अकेला हूं
जितना एक पैर की
चप्पल...

-


27 JAN 2021 AT 18:04

खुश रहना है तो चुप रहना सीखो जनाब,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं हैं ।

-


25 JAN 2021 AT 22:41

यहां सब कुछ बिकता है,
दोस्तों रहना जरा सभाल के ।।
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के ।।
सच बिकता है, झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ।।

-


25 SEP 2020 AT 20:46

😭😭

-


11 SEP 2020 AT 21:43

मेरी हर सांसों में नाम तुम्हारा हैं,

अगर आज मैं खुश हूं
तो यह एहसान तुम्हारा है..
मां

-


11 AUG 2020 AT 8:57

एक वायरस मेरा कीमती खजाना ले गया
दोस्तों के साथ बैठे हुए
जवाना हो गया...

-


Fetching Vinayak Agrahari Quotes