नहीं रहे अब वो दिन जब बातें हों,
अब तो बस; हूँ, हाँ, हम्म..होता है।-
Paramedic_Student
❣️साँवले रंग का दीवाना❣️
Insta ID: Vinnu_1602
ये होली में चढ़ा रंग तो एक दिन उतर जाएगा,
मगर तेरे प्यार का रंग सारी उम्र नहीं जाएगा।-
अपने कर्तव्यों को उपलब्धि में गिनाते हैं,
कुर्सी के लिए हिंदुत्व को खतरे में बताते हैं।
वैसे तो सोशल डिस्टेंस का ज्ञान देते हैं,
मग़र अपनी रैलियों में भारी भीड़ चाहते हैं।
होते हैं जिसकी सुरक्षा में करोड़ों खर्च,
चन्द मिनट रुक जायें तो खुद को असुरक्षित बताते हैं।
छात्र हो, डॉक्टर हो या हो देश का किसान,
देश के हर वर्ग को सड़क पर ले आते हैं।
'देश नहीं बिकने दूँगा' कह-कहकर,
सरकारी सम्पत्ति को निजीकरण कर जाते हैं।
नहीं करते हैं कभी बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बातें;
साहब तो बस अपने मन की बात करके जाते हैं।
-
क्या तुझे याद है? जब;
भिखारी ने "जोड़ी सलामत" का वरदान दिया था,
तब तूने ख़ुशी के मारे ज्यादा का दान दिया था।।
-
तुझे मोहब्बत हो हमसे; ऐसी न कोई आस है,
फिर भी ये दिल; तेरी जुदाई से उदास है।
-
बहुत देख लिया उसे छुप कर
उसका इंतज़ार किया है राहों पर,
सब्र रख, मेहनत कर 'विन्नू'
ये वक़्त की सुई वहाँ रुकेगी
जब वो भी इंतज़ार करेगी और
तुझसे मिलने की फीस भी भरेगी।
◆Future Radiologic☢️Tech.◆-
इतना मनोबल बढ़ाया आपने
कैसे करूँ आपका धन्यवाद?
रब से यही दुआ रहेगी
रहे आपका जीवन सदा आबाद।-